BCCI New Contract: ध्रुव जुरेल से लेकर हर्षित राणा तक, BCCI के सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट में शामिल हुए ये 9 नए धुरंधर, जानिए कितनी मिलेगी रकम ?
New Players Added to the BCCI Central Contracts: पिछले सीजन बाहर रहने वाले श्रेयस अय्यर और इशान किशन को बीसीसीआई ने अब सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट से जोड़ लिया है.

BCCI Central Contracts 2024-25: आईपीएल 2025 सीजन के बीच बीसीसीआई ने सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान कर दिया. जिसमें पिछले सीजन बाहर रहने वाले श्रेयस अय्यर और इशान किशन को बीसीसीआई ने अब सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट से जोड़ लिया है. जबकि कुल 9 नए खिलाड़ियों को इस सीजन सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट में जगह मिली है.

Shreyas Iyer: बीसीसीआई ने पंजाब किंग्स की कप्तानी करने वाले श्रेयस अय्यर को ग्रेब बी में शामिल किया है. अय्यर पिछले सीजन सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर चल रहे थे. अब ग्रेड बी में शामिल होने से उनको 3 करोड़ रुपए सालाना मिलेंगे.

Abhishek Sharma: वहीं बीसीसीआई ने ग्रेड सी में पिछले सीजन सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर रहने वाले आठ खिलाड़ियों को शामिल किया है. जिसमें ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नितीश कुमार रेड्डी, इशान किशन, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा का नाम शामिल है.

वहीं बीसीसीआई ने शार्दुल ठाकुर, जितेश शर्मा, केएस भरत, और आवेश खान को बाहर कर दिया है. जबकि संन्यास लेने वाले अश्विन भी बाहर हो चुके हैं. इस तरह कुल मिलाकर पांच खिलाड़ी बाहर हुए हैं.

आईपीएल 2025 सीजन में जहां ध्रुव जुरेल,नितीश कुमार रेड्डी, इशान किशन, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा खेल रहे हैं. वहीं सरफराज खान को किसी भी टीम ने नीलामी में नहीं खरीदा था. सरफराज खान भारत के टेस्ट टीम में अपनी जगह मजबूत करने को लेकर प्रयासरत हैं.

बीसीसीआई के सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट की बात करें तो कुल 34 खिलाड़ियों को अपने करार से जोड़ा है. इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को सबसे टॉप कैटेगरी ए प्लस में रखा गया है. जिससे इन धाकड़ खिलाड़ियों को सात करोड़ रुपये सालाना मिलेंगे.

बीसीसीआई के ग्रेड ए+ ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को 7 करोड़ रुपए, ग्रेड ए वाले खिलाड़ियों को 5 करोड़ रुपए, ग्रेड बी वाले प्लेयर्स को 3 करोड़ रुपए और ग्रेड सी वाले खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपए दिए जाएंगे.