IPL 2025 के जरिए इन अनजाने सितारों ने टीम इंडिया के लिए ठोका दावा, किसी ने रन तो किसी ने विकेटों के जरिए मचाई धूम
आईपीएल 2025 के जरिए कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने के लिए दावेदारी पेश की है.

आईपीएल 2025 में भारत के युवा खिलाड़ियों के खेल ने सबका ध्यान खींचा है. वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे जैसे युवा बल्लेबाजों ने धमाकेदार बैटिंग करते हुए प्रभावित किया है. ये दोनों खिलाड़ी 18 साल के भी नहीं हुए हैं और अभी टीम इंडिया के सेलेक्शन से दूर हैं. मगर इनके अलावा कुछ क्रिकेटर ऐसे हैं जिन्होंने आईपीएल 2025 में कमाल का प्रदर्शन करते हुए अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया में शामिल होने के लिए दावा पेश किया है.

भारत अभी इस फॉर्मेट में वर्ल्ड चैंपियन है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम को अगले साल अपनी और श्रीलंका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप खेलना है. इससे पहले आईपीएल ही वह प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए भारतीय खिलाड़ियों के पास टीम इंडिया में शामिल होने के लिए दावा पेश करने का मौका है. अब जानिए आईपीएल 2025 में किस-किसने ऐसा किया है.

गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे साई सुदर्शन आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल हैं. वे इस सीजन में पहले बल्लेबाज रहे जिन्होंने 500 रन का आंकड़ा पार किया. शुभमन गिल के साथ मिलकर वे ओपनिंग करते हैं और गुजरात को लगभग हर मैच में जोरदार शुरुआत दी है. सुदर्शन ने इस प्रदर्शन के जरिए आगामी वर्ल्ड कप के लिए दावा पेश किया है.

तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भारत के लिए वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में चयन के दायरे में हैं. आईपीएल 2025 के जरिए उन्होंने टी20 की टीम इंडिया में शामिल होने का दावा भी पेश किया है. वे गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं और अभी सबसे ज्यादा विकेट ले चुके हैं. उनकी इकनॉमी भी जबरदस्त हैं जिससे बल्लेबाज रन बनाने को भी तरस रहे हैं.

राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2025 के लिए भारतीय टी20 टीम में शामिल होने का मजबूत दावा पेश किया है. वे इस फॉर्मेट में भारत के लिए खेल चुके हैं लेकिन जगह पक्की नहीं कर पाए. पिछले साल जायसवाल टी20 वर्ल्ड कप के दौरान स्टैंड बाय में थे. इस बार आईपीएल के जरिए वे मुख्य टीम में शामिल किए जाने के दावेदारों में शामिल हैं.

बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज आर साई किशोर आईपीएल 2025 के सबसे बेहतरनी गेंदबाजों में से हैं. रवींद्र जडेजा के रिटायर होने के बाद भारतीय टीम में एक फिरकी बॉलर की कमी भी है. इस बॉलर ने अभी तक गुजरात के लिए इस सीजन में 12 विकेट लिए हैं. दिलचस्प बात है कि जब राशिद खान नाकाम हो रहे हैं तब साई किशोर गुजरात को विकेट दिला रहे हैं.

पंजाब किंग्स के ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने एक बार फिर से आईपीएल में जोरदार प्रदर्शन किया है. वे 400 से ऊपर रन बना चुके हैं. लगातर तीन सीजन से प्रभसिमरन पंजाब के लिए ओपनिंग करते हुए धुआंधार अंदाज में रन जुटा रहे हैं. इस बार वे अपने खेल को नए स्तर पर ले गए और टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए कदम बढ़ाए हैं.