हार्दिक पंड्या से लेकर अक्षर पटेल तक, IPL में इन 6 कप्तानों को BCCI दे चुकी है कड़ी सजा, जानें क्यों ?
BCCI Fines: आईपीएल के दस में से छह कप्तान को बीसीसीआई अब तक कड़ी सजा सुना चुकी है और उनपर लाखों का जुर्माना लग चुका है.

BCCI Penalty for IPL Players List: आईपीएल 2025 सीजन में अभी तक 29 मुकाबले खेल जा चुके हैं. जिसमें छह मैचों में चार जीत से गुजरात की टीम जहां टॉप पर चल रही है. वहीं दस में से छह कप्तान को बीसीसीआई अब तक कड़ी सजा सुना चुकी है और उनपर लाखों का जुर्माना लग चुका है. चलिए जानते हैं सबके नाम और उनकी गलती.

Hardik Pandya Fine: सबसे पहले मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या को कड़ी सजा मिली. आईपीएल के नौवें मैच में गुजरात के सामने गेंदबाजी के दौरान हार्दिक पंड्या पर स्लो ओवर रेट का जुर्माना लगा. इसके चलते उन पर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया.

Riyan Parag Fine: आईपीएल के 11वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के लिए शुरुआती मैचों में कप्तानी करने वाले रियान पराग भी गलती कर बैठे. पराग की कप्तानी में राजस्थान के गेंदबाज चेन्नई के सामने तय समय समी के अंदर ओवर समाप्त नहीं कर सके और पराग पर 12 लाख का फाइन लगा.

Rajat Patidar Fine: आईपीएल का 21वां मैच आरसीबी और मुंबई के बीच खेला गया. इसमें आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार को भी स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया. जिसके चलते उन पर भी 12 लाख का जुर्माना लगा.

Rishabh Pant Fine: आईपीएल के 16वें मैच में लखनऊ सुपर जायन्ट्स के कप्तान ऋषभ पंत को मुंबई के सामने स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया. इसके चलते पंत पर भी 12 लाख का जुर्माना लगा.

Sanju Samson Fine: राजस्थान की टीम दूसरी बार स्लो ओवर रेट का दोषी पाई गई. लेकिन इस बार कप्तानी रियान पराग नहीं बल्कि संजू सैमसन कर रहे थे. गुजरात के सामने संजू को स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया. लेकिन टीम से दूसरी बार ये गलती हुई तो उनपर 24 लाख का जुर्माना लगा. जबकि बाकी टीम के खिलाड़ियों पर छह लाख या फिर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना देना पड़ा.

Axar Patel Fine: आईपीएल के 29वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल मुंबई इंडियंस के सामने गलती कर बैठे और उनको स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया. जिसके चलते अक्षर पटेल पर 12 लाख का जुर्माना लगा और वह इस लिस्ट में शामिल होने वाले छठे कप्तान बन गए.