5 विकेट लेने वाले हार्दिक पंड्या ने कभी नहीं सोचा था कि उनके करियर पर ये दाग लग जाएगा
हार्दिक पंड्या ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान 5 विकेट लिए लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम हार गई.

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने लखनऊ के खिलाफ मुकाबले के दौरान 5 विकेट लिए और इस दौरान उन्होंने 36 रन लुटाए. पंड्या ने कमाल का प्रदर्शन किया.

पंड्या ने इस मैच में धीमी गेंदें फेंकी और लखनऊ के बल्लेबाजों को पूरी तरह बैकफुट पर ढकेल दिया. पंड्या ने निकोलस पूरन, ऋषभ पंत, एडन मार्करम, डेविड मिलर और आकाश दीप को आउट किया.

हार्दिक पंड्या ने आईपीएल में अपना बेस्ट रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. लेकिन इस दौरान उनके करियर पर एक बड़ा दाग भी लग चुका है जिसे वो जल्द से जल्द भुलाना चाहेंगे.

हार्दिक पंड्या अब मुंबई इंडियंस के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने हारते हुए टीम के लिए कुल 5 विकेट लिए हैं. हार्दिक ने 204 रन चेज के दौरान 16 गेंदों पर 28 रन ठोके.

हार्दिक पंड्या अब जसप्रीत बुमराह और मुनाफ पटेल के बाद हारने वाली टीम के लिए 5 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज गए हैं.

मुनाफ पटेल मुंबई के पहले गेंदबाज थे जिन्होंने पंजाब के खिलाफ 21 रन देकर 5 विकेट लिए थे. वहीं बुमराह ने साल 2022 में केकेआर के खिलाफ ये किाय था.

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 12 रन से मुकाबला जीत लिया. इस तरह टीम का रिकॉर्ड 6-1 हो चुका है. 5 बार की चैंपियन टीम को अब तक लखनऊ के खिलाफ एक जीत मिली है जो साल 2023 में थी.