रजत पाटीदार ने IPL के लिए टाली शादी, फास्ट बॉलर बनने की थी तमन्ना, RCB ने किया था रिलीज, इंजरी रिप्लेसमेंट बनकर आए और अब बने कप्तान

रजत पाटीदार आईपीएल 2025 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान बन गए. वे इस फ्रेंचाइज के आठवें कप्तान हैं. आरसीबी ने 13 फरवरी को पाटीदार को कप्तान बनाने का ऐलान किया.

SportsTak

SportsTak

रजत पाटीदार
1/8

31 साल के रजत पाटीदार साल 2021 में सबसे पहले आरसीबी का हिस्सा बने थे. 20 लाख रुपये में उन्हें लिया गया था. तब चार मैच उन्हें खेलने को मिले थे और इनमें वे 71 रन बना सके. ऐसे में आरसीबी ने आईपीएल 2022 से पहले रजत को रिलीज कर दिया और आगामी ऑक्शन में लिया भी नहीं. दूसरी फ्रेंचाइज ने भी उन पर दांव नहीं लगाया. 

रजत पाटीदार
2/8

रजत पाटीदार आईपीएल 2025 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान बन गए. वे इस फ्रेंचाइज के आठवें कप्तान हैं. आरसीबी ने 13 फरवरी को पाटीदार को कप्तानी बनाने का ऐलान किया. मध्य प्रदेश से आने वाले इस क्रिकेटर की आईपीएल में आरसीबी के साथ नाटकीयता से भरी यात्रा रही है.

रजत पाटीदार
3/8

रजत पाटीदार आईपीएल 2022 ऑक्शन में अनसॉल्ड रहे थे और टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं थे. लेकिन एक चोट ने उनके लिए दरवाजे खोल दिए. आरसीबी के युवा खिलाड़ी लवनीथ सिसोदिया चोटिल हो गए तो रजत को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया. फिर एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रजत ने 54 गेंद में 112 रन की नाबाद पारी खेली. वे आईपीएल प्लेऑफ में शतक लगाने वाले पहले अनकैप्ड प्लेयर बने. इस पारी ने रजत को आरसीबी में स्थायी कर दिया.

रजत पाटीदार
4/8

रजत पाटीदार को जब आईपीएल 2022 ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं लिया था तब वे शादी करने वाले थे. मगर आरसीबी की तरफ से इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर उन्हें चुना गया. ऐसे में इस खिलाड़ी ने शादी टाल दी थी और आईपीएल में खेले चले गए.

रजत पाटीदार
5/8

रजत पाटीदार आईपीएल 2023 में सभी मुकाबले नहीं खेल सके क्योंकि एड़ी में चोट लग गई थी. लेकिन आरसीबी ने आईपीएल 2024 से पहले उन्हें रिटेन किया. इस सीजन में उन्होंने 177 से ऊपर की स्ट्राइक से 395 रन बनाए थे. इसके बाद आरसीबी ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले विराट कोहली, यश दयाल के साथ पाटीदार को रिटेन किया. उन्हें 11 करोड़ रुपये में रखा गया. 

रजत पाटीदार
6/8

रजत पाटीदार घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश के लिए खेलते हैं. वे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में इस टीम की कप्तानी कर चुके हैं. रजत की कप्तानी में मध्य प्रदेश की टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के फाइनल तक पहुंची थी. 

रजत पाटीदार
7/8

रजत पाटीदार एक कारोबारी परिवार से आते हैं. जब वे आठ साल के थे तब उनके दादा ने क्रिकेट एकेडमी में उनका दाखिला कराया था. लेकिन रजत को इस खेल में खुद को साबित करने में समय लग गया. 18-19 साल की उम्र से उन्होंने क्रिकेट में कदम जमाने शुरू किए. वे पहले तेज गेंदबाज बनना चाहते थे. लेकिन फिर बल्लेबाजी में आ गए.

रजत पाटीदार
8/8

रजत पाटीदार भारत के लिए वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं. भारतीय टेस्ट टीम में उन्हें विराट कोहली की जगह चुना गया था. साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज के लिए ऐसा हुआ था. हालांकि पाटीदार टीम में कदम नहीं जमा सके और लगातार असफलता के चलते बाहर हो गए.