यश दयाल ने धोनी-जडेजा और दुबे जैसे सूरमाओं के सामने कैसे बचाए 15 रन, 7 गेंद में बन गए तीस मार खां
यश दयाल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2025 के 52वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दो रन से जीत दिला दी

यश दयाल आखिरी ओवर की सात गेंदों में तीस मार खां बन गए. दरअसल बेंगलुरु ने चेन्नई को जीत के लिए 214 रन का टार्गेट दिया था, जिसके जवाब में चेन्नई ने 19 ओवर में 4 विकेट पर 199 रन बना लिए थे और उसे 15 रन की जरूरत थी.

यश दयाल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2025 के 52वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दो रन से जीत दिला दी. एक समय मुकाबला चेन्नई के खाते में जाता दिख रहा था, मगर दयाल ने आखिरी ओवर में कमाल कर दिया और पूरा पासा ही पलट दिया.

ऐसे में बेंगलुरु ने आखिरी ओवर के लिए गेंद यश दयाल को थमाई और उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर एमएस धोनी को सिर्फ सिंगल लेने का ही मौका दिया.अगली गेंद पर रवींद्र जडेजा भी सिर्फ सिंगल ही लग पाए. जिससे आखिरी चार गेंदों में चेन्नई को 13 रन और बनाने थे.

दयाल ने ओवर की तीसरी गेंद पर धोनी को एलबीडब्ल्यू कर दिया, जिससे चेन्नई पर दबाव बन गया. धोनी के पवेलियन लौटने के बाद क्रीज पर चेन्न्ई के इम्पैक्ट प्लेयर शिवम दुबे क्रीज पर आए.

आखिरी तीन गेंदों में चेन्नई को 13 रन की जरूरत थी और दयाल को यही रन बचाने थे, मगर अगली ही गेंद उन्होंने नो बॉल कर दी, जिस पर दुबे ने छक्का जड़ दिया. इससे एक नो बॉल पर चेन्नई को सात रन का फायदा हुआ.

इस नो बॉल के बाद तो चेन्नई की जीत नजर आने लगी थी, क्योंकि इसके बाद भी चेन्नई के पास तीन गेंदें बची थी और उसे सिर्फ छह रन की जरूरत थी.

एक बाउंड्री बेंगलुरु का काम खत्म कर सकती थी. फ्री हिट पर सभी की धड़कने बढ़ गई थी, मगर दयाल ने ऑफ स्टंप के बाहर फुल टॉस फेंकी, जिस पर दुबे सिर्फ सिंगल ले पाए. आखिरी दो गेंदों पर चेन्नई को पांच रन चाहिए थे.इस पर भी दयाल ने जडेजा को सिर्फ सिंगल का मौका दिया.

ओवर की आखिरी गेंद पर चेन्नई को हर हाल में एक चौका चाहिए थे, मगर दयाल ने एक बार फिर फुल टॉस गेंद फेंकी, जिस पर दुबे चौका नहीं लगा पाए और सिंगल ही ले पाए. इसी के साथ दयाल ने आरसीबी को जीत दिला दी.