नाम बड़े और दर्शन छोटे, इन सितारों ने IPL 2025 में बोरीभर पैसा लिया मगर खेलने में साबित हो रहे फिसड्डी
आईपीएल 2025 में चार राउंड के करीब मुकाबले हो चुके हैं. अभी तक देखा गया है कि कुछ बड़े सितारे जिन्हें मोटा पैसा मिलता है वे बुरी तरह से नाकाम साबित हुए हैं. इनें बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों शामिल हैं.

ऋषभ पंत के लिए आईपीएल 2025 अभी तक काफी बुरा गुजरा है. वे चार मैचों में 19 रन बना सके हैं. वे लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे हैं. चार में से तीन मैचों में वे दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके और एक बार उनका खाता नहीं खुला. ऋषभ आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. उन्हें 27 करोड़ रुपये मिले हैं.

युजवेंद्र चहल आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की ओर से खेल रहे हैं. मगर अभी तक उनकी फिरकी का जादू दिखा नहीं है. वे तीन मैच में एक विकेट ले सके हैं. इस दौरान चहल की इकॉनमी 10 से ज्यादा की है. चहल को 18 करोड़ रुपये में लिया गया था.

हेनरिक क्लासन सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं. उन्हें आईपीएल 2025 से पहले 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया. मगर साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज का प्रदर्शन अभी तक उम्मीदों के हिसाब से नहीं रहा. वे पांच मैच में एक भी फिफ्टी नहीं लगा पाए हैं. 34 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है.

राशिद खान गुजरात टाइटंस के उपकप्तान और अहम खिलाड़ी हैं. मगर उनकी आईपीएल 2025 में काफी कुटाई हुई है. उन्हें 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था. वे चार मैच में एक विकेट ले सके हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 10 से ऊपर रही है.

रवि बिश्नोई को लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 से पहले 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. लेकिन इस लेग स्पिनर को चार मैच में तीन विकेट मिले हैं. मगर बिश्नोई की गेंदों पर खूब रन भी बने हैं. अभी तक चारों मैचों में उन्होंने 40 से ऊपर रन खर्च किए हैं. ऐसे में उनकी इकॉनमी 11 से ऊपर है.

शिवम दुबे को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 से पहले रिटेन किया. मगर बाएं हाथ का यह बल्लेबाज अभी तक नाकाम साबित हुआ है. दुबे चार मैच में 63 रन बना सके हैं. एक भी बार वह 20 रन तक नहीं पहुंच सके. उन्हें चेन्नई ने 2 करोड़ रुपये में साथ रखा है.

रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे हैं. मगर तीन मैचों में 21 रन बना सके हैं. एक मैच में चोटिल होने की वजह से उन्हें बाहर बैठना पड़ा. रोहित ने आईपीएल 2025 का आगाज डक के साथ किया था. उन्हें मुंबई ने 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.

ट्रेंट बोल्ट आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के साथ हैं. इस फ्रेंचाइज ने ऑक्शन में 12.50 करोड़ रुपये खर्च उन्हें लिया था. मगर बोल्ट अभी तक चार मैच में तीन विकेट ले सके हैं. हालांकि वे ज्यादा रन नहीं लुटा रहे हैं. उनकी इकॉनमी आठ की है.