नाम बड़े दर्शन छोटे, IPL 2025 में अभी तक फिसड्डी साबित हुए ये 6 लड़ाके, जानिए कौन-कौन है शामिल ?

आईपीएल 2025 का लगभग आधा सीजन समाप्त हो चुका है और कई बड़े धाकड़ खिलाड़ी अभी तक कुछ ख़ास नहीं कर सके हैं.

SportsTak

SportsTak

आईपीएल 2025
1/7

आईपीएल 2025 का लगभग आधा सीजन समाप्त हो चुका है. जिसमें तमाम युवा खिलाड़ियों ने जहां बल्ले से धमाल मचाया. वहीं बड़ी-बड़ी तोपें यानि धाकड़ खिलाड़ी अभी तक आईपीएल में कुछ ख़ास नहीं कर सके और उनकी टीम को इसके चलते हार का सामना भी करना पड़ रहा है. जिसमें आंद्रे रसेल से लेकर इशान किशन तक का नाम शामिल है. 

आंद्रे रसेल
2/7

केकेआर से बीते कई सालों से खेलने वाले आंद्रे रसेल इस सीजन अभी तक अपनी मसल पॉवर नहीं दिखा सके हैं. आंद्रे रसेल केकेआर के लिए अंत में बड़े-बड़े शॉट्स से मैच विनर माने जाते हैं. लेकिन इस सीजन अभी तक छह पारियों में सिर्फ 55 रन ही बना सके हैं. 

ऋषभ पंत
3/7

आंद्रे रसेल के बाद इस लिस्ट में लखनऊ सुपर जायन्ट्स के कप्तान ऋषभ पंत का नाम भी शामिल है. ऋषभ पंत भी अपनी फॉर्म से संघर्ष कर रहे है और 27 करोड़ पाने वाला ये धुरंधर अभी तक आठ पारियों में सिर्फ 13.25 की औसत से 106 रन ही बना सका है. 

 लियाम लिविंगस्टन
4/7

आरसीबी की टीम में शामिल लियाम लिविंगस्टन भी कुछ ख़ास नहीं कर सके हैं. लिविंगस्टन अभी तक आरसीबी के लिए सात मैच खेले और उनके नाम 17.40 की औसत से सिर्फ 87 रन दर्ज हैं. जिसके चलते आरसीबी ने उनको पिछले मैच से बाहर भी कर दिया था. 

डेविड मिलर
5/7

अपनी किलर बल्लेबाजी के लिए फेमस डेविड मिलर का बल्ला भी अभी तक कुछ ख़ास नहीं चला है. डेविड मिलर के नाम नौ मैच में 27 की औसत से 118 रन दर्ज हैं. उनके बल्ले का खामोश रहना भी लखनऊ को भारी पड़ रहा है. 

इशान किशन
6/7

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इशान किशन ने पहले मैच में शतक से आगाज किया. लेकिन इसके बाद इशान किशन रनों के लिए तरस रहे हैं. इशान किशन के नाम आठ पारितों में 23.17 की औसत से 139 रन दर्ज हैं. पिछले पांच मैचों में इशान ने सिर्फ 33 रन ही बनाए हैं. 

 ग्लेन मैक्सवेल
7/7

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी अपनी तूफानी बल्लेबाजी से मैच जिताने का माद्दा रखते हैं. मैक्सवेल लेकिन पंजाब किंग्स के लिए अभी तक एक भी ढंग की पारी नहीं खेल सके. उनके नाम छह मैचों की पांच पारियों में 8.2 की लचर औसत से 41 रन बनाए हैं.