IPL 2025 आधे से ज्यादा खत्म फिर भी इन करोड़पति खिलाड़ियों को नहीं मिला खेलने का मौका
आईपीएल 2025 के 74 में से 38 मुकाबले हो चुके हैं और 10 फ्रेंचाइज में कुछ प्लेऑफ के दरवाजे के करीब पहुंच चुकी हैं तो कुछ लड़ रही हैं और कुछ इस रेस में बहुत पीछे छूट चुकी है. इ

आईपीएल 2025 के 74 में से 38 मुकाबले हो चुके हैं और 10 फ्रेंचाइज में कुछ प्लेऑफ के दरवाजे के करीब पहुंच चुकी हैं तो कुछ लड़ रही हैं और कुछ इस रेस में बहुत पीछे छूट चुकी है. इस बीच कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें आईपीएल ऑक्शन में मोटी रकम मिली थी लेकिन वे अभी तक खेलने का इंतजार ही कर रहे हैं.

लखनऊ सुपर जायंट्स ने तेज गेंदबाज मयंक यादव को 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. लेकिन यह खिलाड़ी अभी तक खेल नहीं पाया है. चोट की वजह से वह आईपीएल 2025 का हिस्सा नहीं बन पाए. अब फिट हो चुके हैं और लखनऊ से जुड़ गए हैं. माना जा रहा है कि अगले मैचों में खेलते हुए दिखेंगे.

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 ऑक्शन में टी नटराजन को 10 करोड़ रुपये देकर लिया था. लेकिन बाएं हाथ का यह पेसर अभी तक बेंच पर ही बैठा है. दिल्ली कैपिटल्स अभी अच्छे रंग में खेल रही है और लग नहीं रहा कि हाल-फिलहाल नटराजन खेल पाएंगे.

इंग्लैंड के ऑलराउंडर जैकब बेथेल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2.60 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था. यह खिलाड़ी पहली बार आईपीएल का हिस्सा बना. मगर अभी तक उन्हें आरसीबी ने खिलाया नहीं है.

साउथ अफ्रीका के गेराल्ड कोएत्जिया को गुजरात टाइटंस ने 2.40 करोड़ रुपये में लिया था. वे पहले मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं. कोएत्जिया मगर अभी तक गुजरात की प्लेइंग इलेवन के आसपास भी नहीं पहुंचे हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को दो करोड़ रुपये की रकम में लिया था. पिछले सीजन में उन्होंने इस टीम के लिए ओपनिंग की थी मगर इस बार अभी तक बेंच पर ही हैं.

श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान थुसारा को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 1.60 करोड़ रुपये में लिया था. लेकिन अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है. थुसारा आईपीएल में पहले मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं.

साउथ अफ्रीका के उभरते हुए तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 1.50 करोड़ देकर लिया था. लेकिन खेलने का मौका नहीं दिया है. राजस्थान अभी तक जोफ्रा आर्चर की पेस पर ही भरोसा जता रही है.