IPL 2025: आईपीएल का 18वां सीजन बीच में ही छोड़ने पर मिचेल स्टार्क की कितनी कटेगी सैलरी? यहां जानिए पूरी डिटेल्‍स

मिचेल स्‍टार्क ने आईपीएल 2025 के बाकी बचे सीजन के लिए भारत नहीं लौटने का फैसला किया है, जिससे उनकी तीन करोड़ से ज्‍यादा का नुकसान हो सकता है.

किरण सिंह

किरण सिंह

Mitchell Starc
1/7

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईपीएल 2025 के बाकी बचे हिस्‍से से हट गए हैं. उन्‍होंने बीच सीजन अपना नाम वापस ले लिया है, ताकि वह लॉर्ड्स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्‍ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में देश के लिए खेलने को प्रायोरिटी दे सकें. 

Mitchell Starc
2/7

35 साल के स्टार्क का यह फैसला भारत पाकिस्‍तान के बीच तनाव के कारण टूर्नामेंट के बीच में सस्‍पेंड होने और बाकी सीजन को फिर से शुरू करने के लिए डेढ़ सप्ताह आगे खिसकने के बाद आया है. 

Mitchell Starc
3/7

स्टार्क को दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्‍शन में 11.75 करोड़ की भारी भरकम कीमत पर खरीदा था. अब सीजन पूरा किए बिना टूर्नामेंट से बाहर होने के कारण उन्‍हें भारी नुकसान हो सकता है.

Mitchell Starc
4/7

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के अनुसार अगर दिल्‍ली कैपिटल्‍स मौजूदा सीजन के फाइनल में पहुंचती है तो स्टार्क को अपने आईपीएल 2025 कॉन्‍ट्रेक्‍ट वेतन का एक तिहाई हिस्सा छोड़ना होगा.
 

Mitchell Starc
5/7

इसका मतलब यह है कि स्‍टार्क को अपने वेतन से 3.92 करोड़ रुपये की भारी राशि छोड़नी होगी, जिससे मौजूदा सत्र के लिए उनके वेतन में भारी नुकसान होगा. अगर ऐसा होता है तो उन्‍हें केवल 7.83 करोड़ रुपये ही मिलेंगे.

Mitchell Starc
6/7

स्टार्क दिल्‍ली कैपिटल्‍स की गेंदबाजी यूनिट का एक अहम हिस्सा थे और अपनी इकॉनमी रेट के मामले में थोड़े महंगे होने के बावजूद विकेटटेकर थे. उन्होंने 11 मैचों में 14 विकेट लिए, जिसमें एक पांच विकेट हॉल भी शामिल है.

Mitchell Starc
7/7

वर्ल्‍ड टेस्‍ट फाइनल की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारत के खिलाफ सीरीज जीतकर लगातार दूसरी बार खिताबी मुकाबले में जगह बनाई.