IPL 2025 में पृथ्वी शॉ ही नहीं टीम इंडिया का हिस्सा रहने वाले ये सितारे भी हैं खाली हाथ, ऑक्शन में टीमों ने नहीं दिया भाव
आईपीएल 2025 में दुनियाभर के अलग-अलग देशों के कई क्रिकेटर्स खेलते हुए दिखाई देंगे. भारत के लगभग सभी बड़े सितारे इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं. लेकिन पांच नाम ऐसे हैं जो नज़र नहीं आएंगे.

आईपीएल 2025 में दुनियाभर के अलग-अलग देशों के कई क्रिकेटर्स खेलते हुए दिखाई देंगे. भारत के लगभग सभी बड़े सितारे इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं. लेकिन पांच नाम ऐसे हैं जो नज़र नहीं आएंगे. इनमें पृथ्वी शॉ भी शामिल हैं. लेकिन उनके अलावा चार खिलाड़ी ऐसे हैं जो पिछले एक साल में भारतीय टीम का हिस्सा रहे लेकिन आईपीएल 2025 में नहीं दिखेंगे.

पृथ्वी शॉ- यह युवा खिलाड़ी पिछले सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा था. लेकिन खराब प्रदर्शन और फिटनेस की वजह से रिलीज कर दिया गया. पृथ्वी आईपीएल ऑक्शन का हिस्सा बने लेकिन किसी टीम ने उन पर दांव नहीं लगाया. उन्हें कुछ महीनों पहले मुंबई की रणजी टीम से भी निकाल दिया गया था.

सरफराज खान- भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं. इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी-मार्च 2024 में हुई टेस्ट सीरीज से डेब्यू किया था. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी गए थे. मगर आईपीएल 2025 से बाहर हैं. टी20 क्रिकेट में कमजोर प्रदर्शन के चलते उन्हें भाव नहीं मिला. वे पहले पंजाब किंग्स और आरसीबी के लिए आईपीएल खेले हैं.

तनुष कोटियन- मुंबई से आने वाले इस ऑफ स्पिनर को भारतीय टेस्ट टीम में आर अश्विन का उत्तराधिकारी माना जाता है. अश्विन के संन्यास के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे की स्क्वॉड में चुना गया था. मगर तनुष आईपीएल 2025 में नहीं दिखेंगे. वे पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए एक मैच खेल चुके हैं.

अभिमन्यु ईश्वरन- बंगाल से आने वाले इस बल्लेबाज के पास भी आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट नहीं है. वे ऑक्शन का हिस्सा थे लेकिन टीमों ने भाव नहीं लगाए. अभिमन्यु हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के साथ गए थे मगर खेलने का मौका नहीं मिला. उन्हें अभी तक आईपीएल में कभी शामिल होने का मौका नहीं मिला.

सौरभ कुमार- बाएं हाथ का यह स्पिनर भी आईपीएल 2025 में नहीं है. वे पिछले साल इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुने गए थे. सौरभ पहले पंजाब किंग्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट की आईपीएल स्क्वॉड में रहे हैं.