Explained: IPL 2025 प्लेऑफ्स की रेस में सभी 10 टीमों में से किसका क्वालिफिकेशन का रास्ता सबसे आसान, ये रहा पूरा समीकरण

IPL 2025 Qualification Scenario For IPL Team: आईपीएल 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है और हर टीम प्लेऑफ्स में क्वालीफाई करने के लिए पूरा जोर लगा रही है. ऐसे में हम आपके लिए वो समीकरण लेकर आ चुके हैं जिसमें हम आपको बताएंगे कि प्लेऑफ्स में कौन सी टीम आसानी से पहुंच सकती है.

SportsTak

SportsTak

chennai super kings
1/10

IPL 2025 Qualification Scenario for CSK: चेन्नई सुपर किंग्स के 9 मैचों में कुल 4 पाइंट्स हैं. टीम का नेट रन रेट -1.302 है. चेन्नई की टीम तकरीबन आईपीएल से बाहर हो चुकी है. अगर टीम अपने अगले पांचों मुकाबले जीत जाती है तो भी टीम का प्लेऑफ्स में पहुंचना मुश्किल है. टीम को यहां बाकी टीमों से भी उम्मीद करनी होगी. 

royal challengers bengaluru
2/10

IPL 2025 Qualification Scenario for RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम फिलहाल पाइंट्स टेबल में टॉप पर है. टीम ने 10 मैचों में 14 पाइंट्स हासिल किए हैं. ऐसे में एक और जीत और टीम प्लेऑप्स के लिए क्वालीफाई कर लेगी. टीम का नेट रन रेट +0.521 है.

rajasthan royals
3/10

IPL 2025 Qualification Scenario for RR: राजस्थान रॉयल्स की टीम तकरीबन प्लेऑफ्स से बाहर हो चुकी है. टीम को 9 मैचों में सिर्फ 4 में जीत मिली है. टीम लगातार 5 मैच हार चुकी है. अगर टीम अपने अगले सभी 5 मुकाबले भी जीतती है तो भी टीम का प्लेऑफ्स में पहुंचना मुश्किल है.

sunrisers hyderabad
4/10

IPL 2025 Qualification Scenario for SRH: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पाइंट्स टेबल में 8वें पायदान पर है. टीम को 9 मैचों में 6 जीत है. टीम का नेट रन रेट बेहद खराब है जो -1.103 है. इस टीम को भी अपने अगले सभी 5 मुकाबले जीतने होंगे. 

kolkata knight riders
5/10

IPL 2025 Qualification Scenario for KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अब तक 9 मैचों में कुल 7 पाइंट्स हासिल किए हैं. टीम का नेट रन रेट +0.212 है. टीम अगर अगले पांचों मुकाबले जीतती है तो तब जाकर टीम प्लेऑफ्स में पहुंचेगी. 

rishabh pant
6/10

IPL 2025 Qualification Scenario for LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स का नेट रन रेट खराब है जो -0.325 है. टीम के 10 पाइंट्स हैं. टीम को अगले 4 मैचों में तीन में जीत हासिल करनी होगी. 

punjab kings
7/10

IPL 2025 Qualification Scenario for PBKS: पंजाब किंग्स की टीम 5वें पायदान पर है और टीम के 9 मैचों में कुल 11 पाइंट्स हैं. वहीं टीम का नेट रन रेट +0.177 है. पंजाब को अगले 5 मैचों में 3 जीतने होंगे. 

delhi capitals
8/10

IPL 2025 Qualification Scenario for DC: दिल्ली कैपिटल्स की टीम को पिछले 5 मैचों में तीन हार मिली है. टीम के 9 मैचों में कुल 12 पाइंट्स हैं. वहीं टीम का नेट रन रेट +0.482 है. टीम फिलहाल पाइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है. दिल्ली को अगले 5 मैचों में 2 जीत चाहिए होंगे.

gujarat titans
9/10

IPL 2025 Qualification Scenario for GT: गुजरात टाइटंस की टीम के 8 मैचों में 12 पाइंट्स हैं. टीम का नेट रन रेट +1.104 है. टीम को प्लेऑफ्स में जाने के लिए 2 और मैच जीतने होंगे. टीम के पास 6 मैच और बचे हैं. 

mumbai indians
10/10

IPL 2025 Qualification Scenario for MI: मुंबई इंडियंस की टीम ने लगातार 5 जीत हासिल की है और टीम पाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है. टीम के 10 मैचों में कुल 12 पाइंट्स हैं. वहीं टीम का नेट रन रेट +0.889 है. हार्दिक पंड्या को अगले 4 मैचों में 2 जीत और चाहिए.