IPL 2025: वे खिलाड़ी जो ऑक्शन में रहे खाली हाथ, रिप्लेसमेंट बनकर आए और धूम मचा दी
शार्दुल ठाकुर को लखनऊ सुपर जायंट्स ने तेज गेंदबाज मोहसिन खान के बाहर होने पर लिया था. उनसे पहले भी चार खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जो रिप्लेसमेंट के तौर पर आए और आईपीएल में छा गए.

आईपीएल 2025 में शार्दुल ठाकुर ने धूम मचा रखी है. वे रिप्लेसमेंट प्लेयर के रूप में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा बने. दो मैच में छह विकेट लेकर शार्दुल पर्पल कैप की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं.

शार्दुल ठाकुर को लखनऊ सुपर जायंट्स ने तेज गेंदबाज मोहसिन खान के बाहर होने पर लिया था. उनसे पहले भी चार खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जो रिप्लेसमेंट के तौर पर आए और आईपीएल में छा गए.

क्रिस गेल शुरू में आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले लेकिन चले नहीं. 2011 के सीजन में खाली हाथ रहे. फिर आरसीबी के पेसर डर्क नैंस बाहर हो गए. उनकी जगह गेल को चुन लिया गया. इस विंडीज बल्लेबाज ने उस सीजन में ऑरेंज कैप जीती. 12 मैच में 183.13 की स्ट्राइक रेट से 608 रन कूटे. आरसीबी ने फाइनल खेला मगर हार मिली.

अल्जारी जोसेफ को आईपीएल ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं लिया. 2019 में न्यूजीलैंड के पेसर एडम मिल्न के चोटिल होने पर मुंबई इंडियंस ने उन्हें चुना. उन्होंने धमाकेदार आईपीएल डेब्यू किया. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले ही मैच में 12 रन देकर छह विकेट लिए. यह आईपीएल इतिहास में सबसे अच्छी बॉलिंग का रिकॉर्ड है.

रजत पाटीदार आईपीएल 2021 में आरसीबी का हिस्सा थे. मगर 2022 मेगा ऑक्शन में उन्हें किसी टीम ने नहीं लिया. लवनीत सिसोदिया को चोट लगी तो आरसीबी ने पाटीदार को चुन लिया. इसके बाद इस बल्लेबाज ने प्लेऑफ में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शतक ठोककर धूम मचा दी. उस सीजन पाटीदार ने आठ मैच में 333 रन बनाए. अब वे आरसीबी के कप्तान के रूप में आईपीएल 2025 खेल रहे हैं.

संदीप शर्मा को आईपीएल 2023 ऑक्शन में किसी टीम ने भाव नहीं दिया. खाली हाथ रहने के बाद वे राजस्थान रॉयल्स के नेट बॉलर थे. इस टीम से प्रसिद्ध कृष्णा चोट की वजह से बाहर हो गए. संदीप की एंट्री हुई. उन्होंने 12 मैच खेले और 8.60 की इकॉनमी के साथ 10 शिकार किए. अब वे इस टीम का अहम हिस्सा हैं.