IPL 2025 सीजन के बीच राजस्थान रॉयल्स से बाहर हुए संदीप शर्मा और नितीश राणा, जानिए किन दो नए खिलाड़ियों को मिला मौका ?
आईपीएल 2025 सीजन संजू सैमसन की कप्तानी और राहुल द्रविड़ के कोचिंग वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ से बाहर हो चुकी हो और उसने दो नए खिलाड़ियों को शामिल किया.

आईपीएल 2025 सीजन संजू सैमसन की कप्तानी और राहुल द्रविड़ के कोचिंग वाली राजस्थान रॉयल्स के लिए बिल्कुल भी सही नहीं गया. लीग स्टेज के 14 में से राजस्थान की टीम अभी तक 12 मैच खेल चुकी है और वह सिर्फ तीन मैचों में ही जीत दर्ज कर सकी. जिससे राजस्थान के लिए प्लेऑफ की रेस समाप्त हो चुकी है.

आईपीएल 2025 सीजन से बाहर हो चुकी राजस्थान के अब सिर्फ दो मैच बाकी है. लेकिन इससे पहले उसके दो धाकड़ खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गए और राजस्थान ने उनकी जगह दो नए खिलाड़ियों को शामिल किया है.

वहीं राजस्थान रॉयल्स से खेलने वाले मिडिल ऑर्डर के धाकड़ बल्लेबाज नितीश राणा भी इंजरी के चलते बाहर हो चुके हैं. राणा ने इस सीजन राजस्थान के लिए 11 मैचों में 217 रन बनाए थे.

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने नितीश राणा की जगह साउथ अफ्रीका के ही धाकड़ बल्लेबाज ल्हुआन-ड्रे प्रीटोरियस को शामिल किया है. वह 33 टी20 मैचों में 911 रन बना चुके हैं. राजस्थान की टीम ने उनको 30 लाख की रकम से शामिल किया.

राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार गेंदबाजी करने वाले संदीप शर्मा की अंगुली में चोट आई और अब वह टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. संदीप शर्मा ने इस सीजन 10 मैचों में नौ विकेट झटके थे.

संदीप शर्मा की जगह राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में साउथ अफ्रीका से आने वाले धाकड़ लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर को शामिल किया है. राजस्थान ने इस गेंदबाज को इस सीजन के लिए 3.5 करोड़ की रकम से जोड़ा.

राजस्थान रॉयल्स के लिए इस सीजन उनके कप्तान संजू सैमसन भी इंजरी से जूझते रहे. जिसके चलते उनकी टीम कुछ ख़ास नहीं कर सके और अब अंतिम दो मैच सम्मान के लिए खेलेगी. राजस्थान का अंतिम दो मैच में चेन्नई और पंजाब से सामना होगा.