IPL 2025 से बाहर होने वाली KKR ले सकती है बड़ा फैसला, अगले सीजन से पहले रिंकू सिंह सहित 5 खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी

केकेआर की टीम का आरसीबी के सामने बारिश के चलते मुकाबला जैसे ही धुला इसके साथ ही उनके लिए प्लेऑफ में जाने के रास्ते पूरी तरह से बंद हो गए.

SportsTak

SportsTak

डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर
1/7

IPL 2025 सीजन अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर के लिए समाप्त हो गया है. केकेआर की टीम का आरसीबी के सामने बारिश के चलते मुकाबला जैसे ही धुला इसके साथ ही उनके लिए प्लेऑफ में जाने के रास्ते पूरी तरह से बंद हो गए.

केकेआर
2/7

केकेआर की जब आईपीएल 2025 सीजन से बाहर हो चुकी है तो अब वह अगले सीजन की तैयारी करने से पहले पांच खिलाड़ियों को टीम से बाहर निकाल सकती है. जिसमें रिंकू सिंह से लेकर वेंकटेश अय्यर का नाम भी शामिल है. 

वेंकटेश अय्यर
3/7

केकेआर की टीम ने आईपीएल 2025 सीजन की नीलामी में वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये की भारी रकम से शामिल किया था. लेकिन अय्यर का बल्ला इस सीजन खामोश रहा और वह 11 मैचों में सिर्फ 142 रन ही बना सके. जबकि एक भी ओवर उन्होंने गेंदबाजी नहीं की.

क्विंटन डी कॉक
4/7

वहीं रिपोर्ट के मुताबिक़ बाहर निकाले जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सलामी बलेबाज क्विंटन डी कॉक का नाम भी शामिल. डी कॉक सिर्फ एक मैच में 97 रन की पारी खेल सके और उसके अलावा उन्होंने कुछ ख़ास नहीं किया. जिससे केकेआर अब उनको रिलीज कर सकती है. 

 रिंकू सिंह
5/7

केकेआर के फिनिशर बल्लेबाज रिंकू सिंह को फ्रेंचाइज ने 13 करोड़ की रकम से रिटेन किया था. लेकिन रिंकू का प्रदर्शन काफी फीका रहा और 10 मैचों में सिर्फ 197 रन ही बना सके. रिंकू के कुछ ख़ास नहीं करने के चलते टीम उनको भी रिलीज कर सकती है.

मोईन अली
6/7

इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली को केकेआर के लिए ज्यादा बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला. उन्होंने सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती के मैच मिस करने पर खेला और छह मैचों में छह विकेट ही ले सके. जिससे केकेआर अली को भी रिलीज कर सकती है.

रोवमैन पॉवेल
7/7

केकेआर की टीम में आंद्रे रसेल के होने के चलते वेस्टइंडीज के अन्य धाकड़ बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल को टीम में ज्यादा जगह नहीं मिली. वह इस सीजन अभी तक सिर्फ दो मैच खेले और एक में ही बल्लेबाजी करने का मौका मिला. ऐसे में केकेआर पॉवेल को भी बाहर कर सकती है.