IPL 2025 सीजन के बीच संकट में RCB, उनके टीम में प्लेऑफ के लिए नहीं होंगे ये 4 विदेशी धुरंधर!
IPL 2025 : आईपीएल 2025 सीजन शुरू होने जा रहा है तो तमाम विदेशी खिलाड़ी वापस नहीं आ रहे हैं. जिसमें आरसीबी के चार खिलाड़ियों के नाम सामने आए हैं

IPL 2025 सीजन को भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते सीमा तनाव के चलते एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था. जिसके चलते आठ मई को रुकने के बाद अब आईपीएल 2025 सीजन 17 मई से शुरू होगा और आरसीबी पर एक भारी संकट नजर आ रहा है.

दरअसल, आईपीएल 2025 सीजन का पहले फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाना था. लेकिन अब खिताबी मुकाबला तीन जून को होना है. ऐसे में वापस आईपीएल शुरू होने जा रहा है तो तमाम विदेशी खिलाड़ी वापस नहीं आ रहे हैं. जिसमें आरसीबी के चार खिलाड़ियों के नाम सामने आए हैं.

आरसीबी की टीम अभी तक 11 में आठ मैच जीतकर प्लेऑफ की दहलीज पर खड़ी है. बाकी तीन में एक मुकाबला जीतते ही उनकी टीम प्लेऑफ के लिए अपनी जगह पक्की कर लेगी. प्लेऑफ का आगाज 29 मई से होगा तो चलिए जानते हैं कि आरसीबी अगर प्लेऑफ में गई तो उनके कौन से चार खिलाड़ी इसे मिस कर सकते हैं.

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का आगाज 29 मई से होना है. ऐसे में आरसीबी की टीम में शामिल रोमारियो शेफर्ड वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा हैं और ये तूफानी बल्लेबाज आरसीबी के लिए प्लेऑफ मिस सकता है.

साउथ अफ्रीका के धाकड़ तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल का हिस्सा हैं. एंगिडी का करार आईपीएल के लिए पहले तय फाइनल के अनुसार 25 मई तक था और वह 26 मई को वापस जाने वाले थे. साउथ अफ्रीकी टीम जून की शुरुआत से ट्रेनिंग कैम्प शुरू करना चाहते हैं. ऐसे में एंगिडी को लेकर भी संकट जारी है.

फिल साल्ट जब इंजरी के चलते बाहर हुए तो आरसीबी के लिए जैकब बेथेल ने मौके का भरपूर फायदा उठाया. उन्होंने दो मैचों में 67 रन बनाए. लेकिन इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की सीरीज के चलते ये खिलाड़ी भी प्लेऑफ से बाहर रह सकता है.

वहीं ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी आरसीबी की गेंदबाजी का अहम हिस्सा थे. आईपीएल 2025 सीजन के 10 मैचों में 18 विकेट लेने वाले हेजलवुड इंजर्ड हैं और उनका अब आरसीबी के लिए वापस आना बहुत मुश्किल हैं. हेजलवुड बी कंधे की चोट से उबरकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के लिए खुद को फिट करना चाहेंगे.