IPL 2025 सीजन की शुरुआत में चमके तीन सस्ते खिलाड़ी तो तीन सुपरस्टार निकले फ्लॉप, जानिए कौन-कौन है शामिल ?
आईपीएल के जारी सीजन की शुरुआत में जहां तीन सस्ते खिलाड़ियों ने नाम बनाया. वहीं करोड़ों में बिकने वाले सुपरस्टार प्लेयर्स फ्लॉप निकले हैं.

IPL 2025 सीजन का आगाज 22 मार्च से हो चुका है और लगभग सभी 10 फ्रेंचाइज टीमें अपने-अपने पहले मुकाबले खेल चुके हैं. आईपीएल के जारी सीजन की शुरुआत में जहां तीन सस्ते खिलाड़ियों ने नाम बनाया. वहीं करोड़ों में बिकने वाले सुपरस्टार प्लेयर्स फ्लॉप निकले हैं. चलिए आगे जानते हैं सबके नाम.

आईपीएल 2025 सीजन के पहले मैच में मुंबई इंडियंस को भले ही चेन्नई सुपर किंग्स के सामने हार मिली. लेकिन उनकी टीम में शामिल लेफ्ट आर्म स्पिनर विग्नेश पुथुर ने सबका दिल जीता. 30 लाख वाले इस खिलाड़ी ने चार ओवर में 32 रन देकर रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और दीपक हुड्डा को अपना शिकार बनाया.

मुंबई के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने तो लखनऊ के सामने हारे हुए मैच में जीत दर्ज की. जिसमें दिल्ली कैपिटल्स से खेलने वाले विपराज निगम ने पहले ही मैच में धमाका कर दिया. 30 लाख वाले इस खिलाड़ी ने अंत में 15 गेंद में 39 रन बनाए और उनकी टीम ने जीत दर्ज की. इसके बाद से विपराज का राज भी चर्चा में है.

सनराइजर्स हैदरबाद के लिए खेलने वाले युवा खिलाड़ी अनिकेत वर्मा ने बैटिंग करते हुए सिर्फ छक्कों से डील की. अनिकेत पहले मैच में 19वें ओवर में आए और तीन गेंद में एक छक्का जड़ा. जबकि इसके बाद लखनऊ के सामने पांच छक्के उड़ाकर 13 गेंद में 36 रन बनाए. जिससे 30 लाख वाले इस खिलाड़ी ने भी अपनी पहचान बना ली है.

अब आईपीएल 2025 सीजन में फ्लॉप होने वाले सुपरस्टार की बात करें तो सबसे पहले सिराज का नाम आता है. गुजरात की टीम ने 12.25 करोड़ में सिराज को खरीदा था. लेकिन पंजाब के सामने वह बेदम नजर आए और 4 ओवर में 54 रन लुटाए.

राजस्थान रॉयल्स ने जोफ्रा आर्चर को 12.50 करोड़ की रकम से शामिल किया था. लेकिन आर्चर अभी तक दोनों मैचों में कुछ ख़ास नहीं कर सके हैं. पहले मैच में हैदराबाद के सामने 4 ओवर में 76 रन दिए थे. इसके बाद केकेआर के सामने 2.3 ओवर में 33 रन खर्च किए थे.

आईपीएल इतिहास में 27 करोड़ की रकम के साथ ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी बने. लेकिन लखनऊ के लिए पहले दो मैचों में वह कुछ ख़ास नहीं कर सके. पंत पहले मैच में शून्य पर चलते बने थे तो दूसरे मैच में सिर्फ 15 रन ही बना सके.