14 साल के वैभव सूर्यवंशी का धमाल, पावरप्ले में सिक्सर किंग की लिस्ट में जुड़ा नाम, जानें टॉप-5 में कौन है सबसे आगे ?
आईपीएल 2025 सीजन में अपने बल्ले से धमाल मचाते हुए 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने एक ख़ास लिस्ट में अपना नाम बना लिया.

आईपीएल 2025 सीजन अब लीग स्टेज के अंतिम पड़ाव पर आ चुका है और इसके बाद प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाने हैं. जिसके लिए तीन टीमें पहली ही जगह बना चुकी हैं तो दिल्ली और मुंबई के बीच चौथी टीम बनेगी. जबकि इस बीच 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने एक स्पेशल लिस्ट में जगह बना ली है.

आईपीएल 2025 सीजन में अभी तक पावरप्ले यानि एक से छह ओवर के बीच सबसे अधिक छक्के लागने के मामले में टॉप-5 बल्लेबाजों के नाम सामने आए हैं. जिसमें यशस्वी जायसवाल सबसे आगे चल रहे हैं.

राजस्थान की टीम प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है और उनके सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने लीग स्टेज के 14 मैचों में सबसे अधिक 22 छक्के पावरप्ले में उड़ाए हैं और इस लिस्ट में सबसे आगे चल रहे हैं.

यशस्वी के बाद प्लेऑफ से बाहर हो चुकी अन्य लखनऊ की टीम के सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श दूसरे स्थान पर हैं. मार्श ने 11 मैचों में पावरप्ले में अभी तक 18 छक्के लगाए और दूसरे स्थान पर हैं.

केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे की बात करें तो वह इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. रहाणे ने पावरप्ले में अभी तक 119 गेंदों में 15 छक्के उड़ाए हैं.

पंजाब किंग्स के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह की बात करें तो उनकी टीम प्लेऑफ में जा चुकी है. ये बल्लेबाज अभी तक पावरप्ले में 168 गेंदों में 14 छक्के लगा चुका है.

इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर राजस्थान के 14 साल के तूफानी ओपनर वैभव सूर्यवंशी का नाम आता है. वैभव के नाम पावरप्ले की 70 गेंदों में 14 छक्के दर्ज हैं और अब वह अगले सीजन राजस्थान के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.