IPL 2025 सस्पेंड होने से अनसॉल्ड रहे इन खिलाड़ियों की खुली किस्मत, इक्के-दुक्के मैचों के मिलेंगे करोड़ों रुपये!
आईपीएल 2025 के लिए सभी फ्रेंचाइज को टेम्परेरी प्लेयर रिप्लेसमेंट की सुविधा दी गई है. आईपीएल को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड किए जाने के चलते गवर्निंग काउंसिल की ओर से नियमों में बदलाव किया गया.

आईपीएल 2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव के चलते एक सप्ताह के लिए सस्पेंड किया गया. इसके बाद दोबारा नया शेड्यूल आया जिसमें फाइनल 3 जून को तय किया गया. लेकिन इस शेड्यूल ने कई विदेशी खिलाड़ियों के लिए खेलना मुश्किल कर दिया. उन्हें अपनी देश की टीमों के लिए खेलने के चलते आईपीएल छोड़ना पड़ा. ऐसे में आईपीएल ऑक्शन में अनसॉल्ड रहने वाले कई सितारों की किस्मत खुल गई.

आईपीएल का नया शेड्यूल जारी होने के बाद अभी तक पांच टीमों ने रिप्लेसमेंट प्लेयर्स के नामों का ऐलान किया है. इनमें से कुछ खिलाड़ी केवल प्लेऑफ के लिए उपलब्ध होंगे तो कुछेक नाम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी टीमों में जुड़ेंगे और उसके आखिरी लीग मुकाबले खेलेंगे. ये सभी खिलाड़ी टेम्परेरी रिप्लेसमेंट हैं जो अगले सीजन के लिए बरकरार नहीं रखे जा सकते. जानिए किस टीम ने किस खिलाड़ी को ऐसे साइन किया है.

गुजरात टाइटंस को प्लेऑफ मुकाबलों में इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर की सेवाएं नहीं मिलेंगी. उन्हें इंग्लिश टीम के लिए वेस्ट इंडीज के साथ वनडे सीरीज खेलनी है. गुजरात ने उनके रिप्लेसमेंट के रूप में श्रीलंका के कुसल मेंडिस को चुना है. वे पहली बार आईपीएल में शामिल हुए हैं. मेंडिस को 75 लाख रुपये मिलेंगे.

लखनऊ सुपर जायंट्स ने तेज गेंदबाज मयंक यादव बाहर हो गए. एक बार फिर से उनकी कमर में दर्द है. लखनऊ में उनकी जगह न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज विलियम ओ'रॉर्के ने ली है. उन्हें तीन करोड़ रुपये में साइन किया गया. वे पहली बार आईपीएल में शामिल हुआ.

कोलकाता नाइट राइडर्स से वेस्ट इंडीज के रॉवमैन पॉवेल बाहर हो गए. उन्हें टोंसिल्स की सर्जरी करानी है. ऐसे में आगे के मैच नहीं खेल पाएंगे. केकेआर आईपीएल प्लेऑफ की रेस से बाहर है. इस फ्रेंचाइज ने पॉवेल की जगह भारत के शिवम शुक्ला को साइन किया. उन्हें 30 लाख रुपये मिलेंगे. शिवम मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं.

दिल्ली कैपिटल्स के लिए जैक फ्रेजर मैक्गर्क आईपीएल 2025 में आखिरी मुकाबले नहीं खेल पाएंगे. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने आईपीएल सस्पेंड होने के बाद दोबारा नहीं आने का फैसला किया. बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को उनकी जगह शामिल किया गया. उन्हें छह करोड़ रुपये मिलेंगे. दिल्ली के लिए उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच भी खेला.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए साउथ अफ्रीकी पेसर लुंगी एनगिडी आईपीएल 2025 के प्लेऑफ मुकाबले नहीं खेल पाएंगे. उन्हें डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारी में जुटना है. आरसीबी ने जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी के जरिए उनकी जगह भरी है. उन्हें 75 लाख रुपये मिलेंगे. मुजरबानी इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा रहे हैं.