IPL 2025 में अभी तक किसने उड़ाए सबसे अधिक चौके-छक्के, टॉप-5 से बाहर कोहली, जानें कौन-कौन है शामिल ?

आईपीएल 2025 सस्पेंड होने के बाद चलिए जानते हैं कि 58वें मैच तक कौन-कौन से बल्लेबाजों ने इस लीग में सबसे अधिक चौके-छक्के बरसाए.

SportsTak

SportsTak

IPL 2025 सीजन
1/7

IPL 2025 सीजन का आगाज 22 मार्च को हुआ और इसका 58वां मुकाबला जब खेला जा रहा था. तभी भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सीमा तनाव के चलते पंजाबा किंग्स और धर्मशाला के बीच मैच को रोका गया और इसके बाद आईपीएल को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. 

विराट कोहली
2/7

अब आईपीएल 2025 सस्पेंड होने के बाद चलिए जानते हैं कि 58वें मैच तक कौन-कौन से बल्लेबाजों ने इस लीग में सबसे अधिक चौके-छक्के बरसाए. जिस लिस्ट में विराट कोहली (62 बाउंड्री) का नाम टॉप-5 से गायब है. 

सूर्यकुमार यादव
3/7

आईपीएल 2025 सीजन में अभी तक सबसे अधिक चौके और छक्कों से सूर्यकुमार यादव ने डील किया है. सूर्यकुमार यादव अभी तक 51 चौके और 26 छक्के लगा चुके हैं. जिससे वह सबसे अधिक 77 बाउंड्री से सबसे आगे चल रहे हैं.

प्रभसिमरन सिंह
4/7

सूर्यकुमार यादव के बाद इस लिस्ट में पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह का नाम आता है. प्रभसिमरन सिंह 52 चौके और 24 छक्के से 76 बाउंड्री लगाकर दूसरी पायदान पर चल रहे हैं. 

 साई सुदर्शन
5/7

गुजरात के लिए दमदार बल्लेबाजी करने वाले ओपनर साई सुदर्शन इस सीजन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. साई सुदर्शन अभी तक 56 चौके और 16 छक्के से 72 बाउंड्री लगा चुके हैं. 

यशस्वी जायसवाल
6/7

राजस्थान रॉयल्स के तूफानी ओपनर यशस्वी जायसवाल भी चौके और छक्के बरसाने में पीछे नहीं हैं. जायसवाल के नाम कुल 71 बाउंड्री हैं और वह 46 चौके के साथ 25 छक्के दर्ज हैं. 

प्रियांश आर्य
7/7

पंजाब किंग्स के दूसरे सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य भी तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं. प्रियांश आर्य अभी तक  42 चौके और 38 छक्के जड़ चुके हैं और कुल 70 बाउंड्री के साथ टॉप-5 में शामिल हैं.