कप्तान समेत 10 खिलाड़ी चोट की वजह से IPL 2025 से बाहर, टूर्नामेंट के बीच टीमों को लगा करारा झटका
मुंबई इंडियंस के विग्नेश पुथुर चोट की वजह से आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं. 32 साल के लेग स्पिनर रघु शर्मा ने उन्हें रिप्लेस किया है.

मुंबई इंडियंस के विग्नेश पुथुर चोट की वजह से आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं. 32 साल के लेग स्पिनर रघु शर्मा ने उन्हें रिप्लेस किया है. विग्नेश की दोनों पिंडलियों में हड्डी में खिंचाव आ गया है, जिसके कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

पंजाब किंग्स के ग्लेन मैक्सवेल दाएं हाथ की उंगली में चोट के कारण आईपीएल 2025 के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं. मैकसवे ने इस सीजन छह पारियों में 48 रन बनाए थे और चार विकेट लिए थे.

चेन्नई सुपर किंग्स कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी में फ्रैक्चर के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.उनकी जगह फ्रेंचाइज ने मुंबई के 17 साल के आयुष म्हात्रे को साइन किया है.

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के स्पिनर एडम जम्पा भी पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं. फ्रेंचाइज ने उनकी जगह कर्नाटक के बल्लेबाज स्मरण रविचंद्रन को साइन किया.

पंजाब किंग्स के बाकी बचे सीजन में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन भी लीग से बाहर हो चुके हैं. उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में साइड स्ट्रेन इंजरी हुई थी.

गुजरात टाइटंस के ग्लेन फिलिप्स 6 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में फील्डिंग करते समय कमर में चोट लगने के बाद न्यूजीलैंड लौट गए.

लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को तेज गेंदबाज मोहसिन खान भी चोट के कारण आईपीएल 2025 से बाहर हो गए. इसके बाद फ्रेंचाइज ने अनुभवी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीदा.

सनराइजर्स हैदराबाद को एक और झटका ब्रायडन कार्स के पैर की अंगुली की चोट के कारण बाहर होने के रूप में लगा.कार्स को सबसे पहले इंग्लैंड के भारत दौरे के दौरान चोट लगी थी और चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान यह चोट और बढ़ गई थी. हैदराबाद ने उनकी जगह साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर वियान मुल्डर को शामिल किया है.

मुंबई इंडियंस के लिजाड विलियम्स भी चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए. उनकी जगह फ्रेंचाइज ने ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को शामिल किया था.