ये है आईपीएल के हर सीजन की विजेता टीम, 7 टीमों के पास है कुल 17 ट्रॉफी
चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे ज्यादा पांच खिताब जीते. चेन्नई 15 सीजन खेली, जिसमें एमएस धोनी की कप्तानी में साल 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में चैंपियन बनी.

चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे ज्यादा पांच खिताब जीते. चेन्नई 15 सीजन खेली, जिसमें एमएस धोनी की कप्तानी में साल 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में चैंपियन बनी.

मुंबई इंडियंस ने भी चेन्नई सुपर किंग्स के बराबर सबसे ज्यादा पांच बार खिताब जीते. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने 2013, 2015,2017,2019 और 2020 में ट्रॉफी अपने नाम की.

चेन्नई और मुंबई के बाद आईपीएल इतिहास की तीसरी सबसे सफल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स है. कोलकाता ने 2012, 2014 और 2024 में खिताब पर कब्जा जमाया.

राजस्थान रॉयल्स आईपीएल इतिहास की सबसे पहली विजेता टीम है. राजस्थान ने साल 2008 में खिताब जीता था.

सनराइजर्स हैदराबाद भी पिछले 17 सीजन में एक बार इस खिताब को अपने नाम कर चुकी है. हैदराबाद की टीम साल 2016 में चैंपियन बनी थी.

डेक्कन चार्जर्स ने साल 2009 में खिताब जीता था. चार्जर्स 2008 से 2012 तक ही इस लीग का हिस्सा रही थी.

साल 2022 में आईपीएल में डेब्यू करने वाली गुजरात टाइटंस ने अपने डेब्यू सीजन में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खिताब जीता था.