ऋषभ पंत के एक रन की कीमत 21 लाख रुपये, IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी का हाल हुआ खराब

आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत इस सीजन खराब दौर से गुजर रहे हैं. वह रनों के सूखे से जूझ रहे हैं.

SportsTak

SportsTak

rishabh pant
1/8

आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत इस सीजन खराब दौर से गुजर रहे हैं. वह रनों के सूखे से जूझ रहे हैं. कीमत के हिसाब से उनके प्रदर्शन की काफी आलोचना हो रही है. 

rishabh pant
2/8

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्‍शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंत को 27 करोड़ रुपये की रिकॉर्डतोड़ कीमत में खरीदा था. वह इसी के साथ आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बने. 

rishabh pant
3/8

हालांकि पंत अभी तक अपनी कीमत को सही साबित नहीं कर पाए. उन्‍होंने इस सीजन में अभी तक खेली 10 पारियों में सिर्फ 128 रन ही बनाए हैं. जिसमें पांच बार सिंगल डिजिट, एक डक और एक फिफ्टी शामिल है. 

rishabh pant
4/8

2016 में आईपीएल में डेब्‍यू करने के बाद से आईपीएल का मौजूदा सीजन पंत के लिए एक बुरे सपने की तरह रहा है. पहली बार उसका स्‍ट्राइक रेट से नीचे आ गया. 

rishabh pant
5/8

पंत ने अपने पहले आईपीएल सीजन में 10 मैचों में 24.75 की औसत से 198 रन बनाए थे. मौजूदा सीजन में उनका औसत 12.80 है. इस सीजन में उनका स्‍ट्राइक रेट 99.22 का है.
 

rishabh pant
6/8

आईपीएल के इस सीजन में पंत के रनों को उनकी कीमत के हिसाब से देखा जाए तो लखनऊ सुपर जायंट्स को अभी तक उनका एक-एक  रन 21,09,375 का पड़ा. 

rishabh pant
7/8

आईपीएल  2025 में पंत के अभियान का आगाज दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ डक से हुआ. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 15 रन, पंजाब किंग्‍स के खिलाफ 2, मुंबई इंडियंस के ख्लिााफ दो रन, गुजरात टाइटंस के खिलाफ 21, चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ 63 रन, राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ तीन रन बनाए थे. 

rishabh pant
8/8

इसके बाद दिल्‍ली के खिलाफ इस सीजन में दूसरी भिड़त में वह एक बार फिर डक हो गए. मुंबई के खिलाफ दो रन और पंजाब किंग्‍स के खिलाफ पिछले मुकाबले में 18 रन बनाए थे.