IPL इतिहास में सबसे कम स्कोर पर ढेर होने वाली टॉप-10 टीमें, विराट कोहली की टीम के नाम अनचाहा रिकॉर्ड

आईपीएल के आगामी 2025 सीजन के आगाज से पहले चलिए जानते हैं कि किस टीम के नाम सबसे कम स्कोर दर्ज है.

SportsTak

SportsTak

IPL
1/11

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होगा. जिसके लिए सभी 10 फ्रेंचाइज टीमों ने अपनी-अपनी तैयारी पूरी कर ली है. ऐसे में आईपीएल के आगामी सीजन के आगाज से पहले चलिए जानते हैं कि किस टीम के नाम सबसे कम स्कोर दर्ज है. 

rcb (1)
2/11

आईपीएल के इतिहास का सबसे कम स्कोर विराट कोहली वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नाम दर्ज है. आरसीबी की टीम साल 2017 सीजन में केकेआर के सामने 9.4 ओवर में सिर्फ 49 रन पर ढेर हो गई थी. 

rr (2)
3/11

आरसीबी के बाद इस लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स के नाम भी ये घटिया रिकॉर्ड दर्ज है. राजस्थान की टीम साल 2009 आईपीएल सीजन में आरसीबी के सामने 15.1 ओवर में सिर्फ 58 रन पर ढेर हो गई थी.

rr (3)
4/11

राजस्थान का नाम तीसरे पायदान पर भी शामिल है. साल 2023 आईपीएल सीजन में राजस्थान की टीम एक बार फिर आरसीबी के सामने 10.3 ओवर में 59 रन पर ढेर हो गई थी. 

dd (4)
5/11

दिल्ली की टीम कैपिटल्स से पहले डेयरडेविल्स के नाम से जानी जाती थी. आईपीएल 2017 सीजन में दिल्ली की टीम मुंबई इंडियंस के सामने अपने ही घरेलू मैदान में 13.4 ओवर में 66 रन पर ढेर हो चुकी है. 

dd (5)
6/11

दिल्ली डेयरडेविल्स साल 2017 सीजन के दौरान ही मुंबई के बाद किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के सामने मोहाली के मैदान में 17.1 ओवर में 67 रन पर ढेर हो गई थी.

kkr (6)
7/11

इस लिस्ट में छठवें पायदान पर केकेआर का नाम दर्ज है. केकेआर की टीम 17 सालों के आईपीएल इतिहास में पहले सीजन ही 2008 में मुंबई इंडियंस के सामने 15.2 ओवर में 67 रन पर ढेर हो चुकी है. केकेआर का ये अब तक का सबसे कम स्कोर है. 

rcb (7)
8/11

आरसीबी का नाम इस लिस्ट में फिर से दर्ज है. साल 2022 सीजन में आरसीबी की टीम सनराइजरस हैदराबाद के सामने 16.1 ओवर में 68 रन पर ढेर हो गई थी. ये आरसीबी का आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे लोवेस्ट स्कोर है. 

rcb (8)
9/11

आरसीबी की टीम आईपीएल के 10 सबसे कम स्कोर के मामले में तीसरी बार भी शामिल है और 2019 आईपीएल सीजन के दौरान उनकी टीम चेन्नई के सामने चेन्नई के मैदान में 17.1 ओवर में 70 रन पर ढेर हो गई थी.

rcb (9)
10/11

आरसीबी की टीम टॉप-10 में चौथी बार नौवें पायदान पर भी काबिज है. साल 2014 आईपीएल सीजन में आरसीबी की टीम राजस्थान रॉयल्स के सामने अबू धाबी के मैदान में 15 ओवर में 70 रन पर ढेर हो गई थी. 

punjab (10)
11/11

आईपीएल इतिहास के टॉप-10 लोवेस्ट स्कोर में पंजाब का नाम भी शामिल है. किंग्स इलेवन पंजाब (पंजाब किंग्स) की टीम साल 2017 आईपीएल सीजन में पुणे सुपर जायन्ट्स के सामने 15.5 ओवर में 73 रन पर ढेर हो गई थी और ये उसका अब तक का सबसे लोवेस्ट स्कोर है.