अंबानी की टीम ने जीती 11वीं टी20 ट्रॉफी, चार देशों की लीग को किया अपने नाम, जानिए कब-कहां MI वाले बने विजेता
रिलायंस ग्रुप के स्वामित्व वाली टीमों की फ्रेंचाइज क्रिकेट में धूम मची हुई है. आईपीएल के बाद मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइज वाली टीमें दुनिया के तीन और देशों में टी20 लीग अपने नाम कर चुकी है.

रिलायंस ग्रुप के स्वामित्व वाली टीमों की फ्रेंचाइज क्रिकेट में धूम मची हुई है. आईपीएल के बाद मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइज वाली टीमें दुनिया के तीन और देशों में टी20 लीग अपने नाम कर चुकी है. ताजा कमाल साउथ अफ्रीका की SA20 लीग में हुआ. यहां राशिद खान की कप्तानी में एमआई केप टाउन ने खिताब जीता. यह एमआई फ्रेंचाइज की 11वीं ट्रॉफी है.

मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस ग्रुप के पास अभी पांच टी20 लीग्स में टीमें हैं. आईपीएल से यह सिलसिला शुरू हुआ था जो डब्ल्यूपीएल, अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट, साउथ अफ्रीका 20 लीग और यूएई की इंटरनेशनल लीग टी20 तक पहुंच सका है. इनके अलावा रिलायंस ग्रुप ने हाल ही में इंग्लैंड में दी हंड्रेड में ओवल इन्विन्सिबल्स का मालिकाना हक हासिल किया है.

एमआई फ्रेंचाइज आईपीएल की सबसे कामयाब टीमों में से है. उसने यहां पर पांच बार खिताब जीता है. सबसे पहले 2013 में आईपीएल ट्रॉफी उठाई. फिर 2015, 2017, 2019 और 2020 में भी चैंपियन बने. इसके अलावा मुंबई इंडियंस ने दो बार चैंपियंस लीग टी20 जीती. यह कमाल 2011 व 2013 में किया.

वीमेंस प्रीमियर लीग में भी मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइज खेलती है. यह लीग 2023 में शुरू हुई और हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम ने पहले ही सीजन में खिताब अपने नाम कर लिया.

मुंबई इंडियंस की सिस्टर टीम एमआई न्यूयॉर्क अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट की विजेता बन चुकी है. उसने 2023 में पहली ही कोशिश में यह खिताब जीत लिया था. निकोलस पूरन की कप्तानी वाली एमआई न्यूयॉर्क ने फाइनल में सिएटल ऑरकाज को हराया था.

साल 2024 में एमआई फ्रेंचाइज ने इंटरनेशनल लीग टी20 का खिताब अपने नाम किया. निकोलस पूरन की कप्तानी में एमआई एमिरेट्स ने दुबई कैपिटल्स को फाइनल में हराया और दूसरे ही सीजन में खिताब अपने नाम किया.

एमआई फ्रेंचाइज ने सबसे आखिर में साउथ अफ्रीका 20 लीग जीती. राशिद खान की कप्तानी वाली एमआई केप टाउन ने दो बार की विजेता सनराइजर्स ईस्टर्न कैप को हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया. इससे पहले के दो सीजन में यह फ्रेंचाइज अंक तालिका में सबसे नीचे रही थी.