इन गेंदबाजों के सामने एक-एक रन तो तरसे बल्लेबाज, IPL में सबसे अधिक डॉट गेंद फेकने वाले ये पांच खिलाड़ी
आरसीबी से जुदा होने के बाद सिराज बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और अभी तक आईपीएल में सबसे अधिक डॉट गेंद फेंक चुके हैं.

दुनिया की सबसे बड़ी टी20 इंडियन प्रीमियर लीग में हर एक धाकड़ बल्लेबाज अपने बल्ले की धमक से नाम बनाना चाहता है. जिसमें प्रियांश आर्य जैसे युवा खिलाड़ी से लेकर विराट कोहली जैसे स्टार तक इस रेस में शामिल हैं. लेकिन गेंदबाज भी किसी से कम नहीं है. ऐसे में चलिए जानते हैं आईपीएल 2025 सीजन में अभी तक सबसे अधिक डॉट गेंद फेंकने वाले टॉप-5 गेंदबाज.

वहीं आईपीएल 2025 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स से खलेने वाले लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज खलील अहमद भी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहते हैं. खलील अहमद अभी तक आईपीएल के नौ मैचों में 32 ओवर फेंक चुके हैं और उनके नाम भी 93 डॉट गेंद हैं और वह 288 रन लुटा चुके हैं.

विराट कोहली वाली आरसीबी से ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. हेजलवुड अभी तक नौ मैच में 32.5 ओवर फेंक चुके हैं और उनके नाम भी 93 डॉट गेंद है.

आईपीएल 2025 सीजन में टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को इस बार गुजरात की टीम ने खरीदा. आरसीबी से जुदा होने के बाद सिराज बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और अभी तक आठ मैचों में वह 32 ओवर डालने के बाद सबसे अधिक 93 डॉट गेंद फेंक चुके हैं.

गुजरात की टीम से सिराज जहां शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. वहीं उनकी साथ प्रसिद्ध कृष्णा भी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. कृष्णा अभी तक आठ मैचों में 31 ओवर फेंक चुके हैं और 226 रन लुटाए हैं. जबकि उनके नाम 85 फोड़ गेंद दर्ज हैं. जिससे कृष्णा इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं.

राजस्थान रॉयल्स से खेलने वाले जोफ्रा आर्चर भी शानदार फॉर्म में हैं. आर्चर अभी तक अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी से नौ मैचों में 87 डॉट गेंद फेंक चुके हैं.

वहीं आईपीएल 2025 सीजन की बात करें तो 22 मार्च से शुरू होने वाली इस लीग के अभी तक 44 मुकाबले हो चुके हैं. जबकि अभी 30 मैच बाकी है और फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा.