400 T20 खेलने वाले धोनी बनेंगे भारत के चौथे खिलाड़ी, जानें कौन-कौन है इस क्लब में शामिल
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम अभी तक 399 टी20 (अंतरराष्ट्रीय टी20 मिलाकर) मैच हो चुके हैं और अब वह 400वां टी20 मैच खेलने उतरेंगे.

आईपीएल 2025 सीजन में महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं. धोनी के नाम अभी तक 399 टी20 (अंतरराष्ट्रीय टी20 मिलकर) मैच हो चुके हैं और अब वह 400वां टी20 मैच खेलने उतरेंगे. ऐसे में चलिए जानते हैं कि धोनी के अलावा इस मुकाम को कौन-कौन हासिल कर चुका है.

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 25 अप्रैल को टी20 मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में धोनी जैसे ही चेन्नई के लिए उसके चेपॉक के घरेलू मैदान में उतरेंगे तो उनके नाम 400 टी20 मैच खेलने का रिकॉर्ड जुड़ जाएगा.

सबसे पहले 400 टी20 मैचों के रिकॉर्ड को टीम इंडिया के पूर्व टी20 कप्तान रोहित शर्मा ने हासिल किया था. रोहित शर्मा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन वह आईपीएल में खेल रहे हैं. रोहित शर्मा अभी तक 456 टी20 खेल चुके हैं और उनके नाम 12058 रन दर्ज हैं.

रोहित शर्मा के बाद भारत के लिए सबसे अधिक टी20 मैच खेलने का रिकॉर्ड दिनेश कार्तिक के नाम है. दिनेश कार्तिक ने 412 T20 मैच खेले और उनके नाम 7537 रन दर्ज हैं. हालांकि कार्तिक अब आईपीएल भी नहीं खेलते और आरसीबी में बतौर मेंटोर और बल्लेबाजी कोच के रूप में काम कर रहे हैं.

आरसीबी से खेलने वाले विराट कोहली भी 400 टी20 मैचों के मुकाम को हासिल कर चुके हैं. विराट कोहली ने इस आईपीएल सीजन ही 400वां टी20 मैच खेला और अभी तक 408 टी20 मैचों में वह 13278 रन बना चुके हैं. इस लिहाज से कोहली अब कार्तिक को पछाड़ने से पांच मैच दूर ही रह गए हैं.

आईपीएल 2025 सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुछ ख़ास नहीं गया. चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ पहले कुछ मैचों के बाद कोहनी में चोट के चलते बाहर हो गए थे. उसके बाद धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई आठ मचों में दो ही जीत सकी है, जबकि उसके छह मैच बाकी रह गए हैं.

वहीं धोनी की बात करें तो उनकी कप्तानी में भी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम कुछ ख़ास नहीं कर सकी है. चेन्नई के लिए अब हर एक मुकाबला करो या मरो वाला बन गया है. अगर वो सभी मैच जीतती है तो ही प्लेऑफ के लिए दावा पेश कर सकती है.