मुंबई इंडियंस ने IPL में इन खिलाड़ियों को सड़क से उठाकर बना दिया स्टार, बुमराह-पंड्या समेत ये सात चेहरे हैं शामिल

मुंबई इंडियंस ऐसी फ्रेंचाइज है जिसने आईपीएल के 18 सीजन में सुपरस्टार्स क्रिकेटर्स के साथ ही अनजाने चेहरों को ढूंढ़कर रातोंरात सुर्खियों में ला दिया.

SportsTak

SportsTak

मुंबई इंडियंस
1/9

मुंबई इंडियंस ऐसी फ्रेंचाइज है जिसने आईपीएल के 18 सीजन में सुपरस्टार्स क्रिकेटर्स के साथ ही अनजाने चेहरों को ढूंढ़कर रातोंरात सुर्खियों में ला दिया. इस फ्रेंचाइज की स्काउटिंग टीम का कमाल है कि हर सीजन में कोई न कोई नया खिलाड़ी यहां से उभरता है और सबकी नज़रों में आ जाता है.

विग्नेश पुथुर
2/9

आईपीएल 2025 में विग्नेश पुथुर और अश्विनी कुमार को मुंबई इंडियंस ने अपनी स्काउटिंग टीम के दम पर ढूंढ़ा. फिर ऑक्शन में शामिल किया. जब इन्हें खेलने का मौका मिला तो पहले ही सीजन में मुंबई के लिए विग्नेश और अश्विनी दोनों ने कमाल किया. विग्नेश ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले ही मैच में तीन विकेट लिए थे तो अश्विन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चार विकेट चटकाए. लेकिन इन दोनों से पहले भी कई सितारे मुंबई इंडियंस से निकले हैं.

जसप्रीत बुमराह
3/9

जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस की वजह से पहचान बनाने वाले सबसे बड़े नामों से एक हैं. उन्हें जॉन राइट ने खेलते हुए देखा था और अलग एक्शन व रफ्तार के चलते तुरंत उनके नाम को आगे भेजा गया था. मुंबई ने उन्हें आईपीएल 2013 से ठीक पहले अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर साइन किया. पहले सीजन में उन्होंने दो ही मैच खेले. लेकिन इसके बाद आगे बढ़ते गए. आज वे भारत ही नहीं दुनिया के सबसे बड़े गेंदबाज हैं.

हार्दिक पंड्या
4/9

हार्दिक पंड्या अभी मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं. लेकिन वे इस टीम का हिस्सा स्काउटिंग के जरिए ही बने. बड़ौदा के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले हार्दिक आईपीएल 2015 से मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने. आज वे भारत के सबसे बड़े ऑलराउंडर्स में गिने जाते हैं. साथ ही टीम इंडिया की कप्तानी भी कर चुके हैं. 

क्रुणाल पंड्या
5/9

क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या के भाई हैं. वे आईपीएल 2016 से मुंबई इंडियंस में शामिल हुए. उनके लिए तब दो करोड़ रुपये की बोली लगी थी. क्रुणाल को भी मुंबई की स्काउटिंग टीम ने ढूंढ़ा था. इसके बाद से वे कई सालों तक मुंबई के लिए खेले और भारतीय टीम में भी रहे हैं. अभी आईपीएल में आरसीबी के लिए खेल रहे हैं.

युजवेंद्र चहल
6/9

युजवेंद्र चहल आईपीएल में भले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए हीरो बने. लेकिन आईपीएल में हरियाणा से आने वाले इस लेग स्पिनर को सबसे पहले मुंबई इंडियंस ने ही चुना था. 2011 में उन्हें चुना गया था और 2013 तक यहीं रहे. बाद में 2014 में आरसीबी ने चहल को लिया था.

तिलक वर्मा
7/9

तिलक वर्मा अभी भारतीय टी20 टीम के अहम खिलाड़ी हैं. वे भारत की अंडर 19 टीम से ध्यान में आए थे और 2022 वर्ल्ड कप में खेले थे. इसी साल वे मुंबई टीम में चुन लिए गए. उन पर 1.70 करोड़ रुपये की बोली लगी. बताया जाता है कि आईपीएल के लिए लेने से पहले ही मुंबई की स्काउटिंग टीम तीन साल से तिलक के खेल को देख रही थी.

निहाल वढ़ेरा
8/9

निहाल वढ़ेरा ने अपने करियर का पहला टी20 मुकाबला आईपीएल में खेला था. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 से पहले उन्हें अपने साथ जोड़ा था. उन्हें इस टीम में सीमित मौके मिले क्योंकि टीम के पास कई कमाल के बल्लेबाज थे. लेकिन निहाल जब भी खेले तो छाप छोड़ने में कामयाब रहे. यही वजह रही कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उन्हें पंजाब किंग्स ने 4.20 करोड़ रुपये में लिया था.

आकाश मधवाल
9/9

आकाश मधवाल उत्तराखंड से आने वाले पेसर हैं. उन्हें मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव के रिप्लेसमेंट के तौर पर आईपीएल 2022 में शामिल किया था. 2023 में उन्हें खेलने का मौका मिला और उन्होंने आठ मैच में 14 विकेट चटकाए. मधवाल ने इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ प्लेऑफ में पांच रन देकर पांच विकेट लिए. वे आईपीएल प्लेऑफ में पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय बॉलर हैं.