क्या इस बार भी शुरुआती दो मैच जीतने के बाद पंजाब किंग्स का हो जाएगा बेड़ा गर्क? जानें कब- कब हो चुका है ऐसा

पंजाब किंग्स की टीम अब तक साल 2025 को मिलाकर कुल 4 बार सीजन के पहले दो मैचों पर कब्जा कर चुकी है. लेकिन तीन बार में से वो सिर्फ एक बार खिताब के करीब पहुंच पाई है.

SportsTak

SportsTak

1 punjab kings
1/7

पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को इकाना स्टेडियम में हरा दिया है. इस तरह पंजाब ने आईपीएल 2025 की दूसरी जीत हासिल कर ली है. पंजाब किंग्स ने 16.2 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली. 
 

2 punjab kings
2/7

लेकिन क्या पंजाब का सीजन का पहले दो मैच जीतना सही नहीं है. क्योंकि अब तक तीन बार ऐसा हो चुका है. हालांकि इस बार टीम काफी मजबूत लग रही है.
 

3 george bailey
3/7

साल 2014- पंजाब किंग्स इस साल आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी. टीम जॉर्ज बेली की कप्तानी में ऐसा करने में कामयाब रही थी. टीम को केकेआर के खिलाफ फाइनल में हार मिली थी.
 

4 david miller
4/7

साल 2017- पंजाब की टीम इस साल प्लेऑफ्स में नहीं पहुंच पाई थी. टीम ने 7 मुकाबले गंवाए थे और 7 मुकाबले जीते थे. पंजाब को लीग स्टेज में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने हराया था.
 

5 punjab kings
5/7

साल 2023- शिखर धवन की कप्तानी में टीम ने केकेआर और राजस्थान को हराकर पाइंट्स टेबल में टॉप किया था. लेकिन अगले 4 मैचों में टीम को हार मिली. टीम ने इस साल 8 मुकाबले गंवाए और 6 जीते. 
 

6 punjab kings
6/7

साल 2025- पंजाब की टीम ने इस साल पहले दोनों मुकाबले जीत लिए हैं. टीम ने पहले गुजरात और फिर लखनऊ को हराया. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम धांसू लग रही है.
 

7punjab kings
7/7

साल 2025 में  पंजाब किंग्स का हर खिलाड़ी कमाल दिखा रहा है. टीम के पास तगड़ी बैटिंग लाइनअप के साथ शानदार गेंदबाजी भी है.