एमएस धोनी के साथ रवींद्र जडेजा के पोस्ट ने मचाई सनसनी, IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की खराब शुरुआत के बीच स्टार खिलाड़ी के तीन शब्द वायरल
IPL 2025: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की निराशाजनक शुरुआत हुई. जीत के साथ अपने अभियान का आगाज करने वाली चेन्नई ने इसके बाद अपने दोनों मैच गंवा दिए. चेन्नई को तीन में से दो मैच में हार का सामना करना पड़ा है.

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की निराशाजनक शुरुआत हुई. जीत के साथ अपने अभियान का आगाज करने वाली चेन्नई ने इसके बाद अपने दोनों मैच गंवा दिए. चेन्नई को तीन में से दो मैच में हार का सामना करना पड़ा है.

रवींद्र जडेजा सहित टीम के दिग्गजों का फॉर्म टीम के लिए बड़ा सिरदर्द बनी हुई है. यहां तक कि एमएस धोनी को लेकर भी एक अलग ही बहस छिड़ गई है. धोनी भी टीम को जीत नहीं दिला पा रहे हैं. उनकी बैटिंग पोजीशन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

इस बीच ऑलराउंडर जडेजा ने धोनी के साथ पोस्ट शेयर किया.धोनी के साथ जडेजा के पोस्ट ने सनसनी मचा दी है. स्टार ऑलराउंडर ने धोनी के साथ अपनी एक फोटो शेयर की और इसके साथ ही लिखा Things will change (चीजें बदलेंगी).

रवींद्र जडेजा ने इस पोस्ट के जरिए आईपीएल के 18वें सीजन में खराब शुरुआत के बाद टीम की स्थिति में जल्द सुधार की उम्मीद जताई. उनका यह पोस्ट काफी वायरल हो रहा है.

ऑलराउंडर जडेजा के राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हाल में किए गए प्रदर्शन पर भी सवाल उठे थे.भारत के टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा ने कहा था कि वह और धोनी चेज के शुरू में अधिक इरादे दिखा सकते थे.

चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराकर आईपीएल 2025 में अपने अभियान का आगाज किया था, मगर इसके बाद चेन्नई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथें 50 रन और राजस्थान रॉयल्स के हाथों छह रन से हार का सामना करना पड़ा.

तीन मैचों में एक जीत और दो हार के साथ चेन्नई के कुल दो अंक है और वह 10 टीमों वाले इस टूर्नामेंट में सातवें स्थान पर हैं. आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स को छोड़कर बाकी सभी आठ टीमों के दो दो अंक है. चेन्नई का नेट रनरेट तीन टीमों से थोड़ा बेहतर है