रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस को दे चुके हैं जख्म, शायद ही कभी टूट पाए हिटमैन का यह IPL रिकॉर्ड
rohit sharma birthday: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 30 अप्रैल को पूरे 38 साल के हो गए हैं. उम्र के इस पड़ाव में भी उनका बल्ला आग उगल रहा रहा है. मुंबई इंडियंस के लिए वह कमाल कर चुके हैं, मगर सालों पहले उन्होंने मुंबई इंडियंस को गेंद से जख्म दिया था.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 30 अप्रैल को पूरे 38 साल के हो गए हैं. उम्र के इस पड़ाव में भी उनका बल्ला आग उगल रहा रहा है. मुंबई इंडियंस के लिए वह कमाल कर चुके हैं, मगर सालों पहले उन्होंने मुंबई इंडियंस को गेंद से जख्म दिया था.

रोहित पहले तीन सीजन डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के लिए खेले थे.इस दौरान उन्होंने हैट्रिक लेकर सभी को हैरान कर दिया था. साल 2009 में रोहित ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ यह कारनामा किया था. उन्होंने उस मैच में दो ओवर में छह रन पर चार विकेट लिए थे. साथ ही 38 रन भी बनाए थे. चार्जर्स ने उस मैच में मुंबई को 19 रन से हराया था.

इसके बाद 2011 में रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ गए.मुंबई की टीम से जुड़ने के 12 साल बाद 2023 में उन्होंने इस टूर्नामेंट में 6000 रनों के आंकड़े को पार किया.इस तरह वह आईपीएल में 6000 से ज्यादा रन बनाने के साथ हैट्रिक विकेट चटकाने वाले इकलौते खिलाड़ी बने.

रोहित ने 266 मैचों में 6868 रन बनाए हैं और वह विराट कोहली (8447) के बाद इस लीग के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके नाम दो शतक और 45 अर्धशतक है.

रोहित शर्मा इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने IPL के फाइनल में दो अर्धशतक लगाए हैं.2015 में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 26 गेंदों पर 50 रनों की धुआंधार पारी खेली थी और प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. वहीं 2020 में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फाइनल में 51 गेंदों पर 68 रन बनाए थे और MI को पांचवां खिताब जिताया था.

मौजूदा सीजन में रोहित शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 76 रनों की शानदार पारी खेली थी और प्लेयर ऑफ द मैच (POTM) का अवॉर्ड जीता था. उन्होंने IPL में 20वीं बार ये अवॉर्ड जीता इस तरह 20 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने.

रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को 5 बार IPL का चैंपियन बनाया है.IPL में एमएस धोनी ही इकलौते कप्तान है, जो रोहित शर्मा की बराबरी कर पाए हैं. रोहित शर्मा ने 2009 में डेक्कन चार्जर्स के साथ एक आईपीएल खिताब जीता था. इसका मतलब है कि एक खिलाड़ी के तौर पर उनके नाम 6 आईपीएल खिताब है.यह रिकॉर्ड सिर्फ अंबाती रायुडू के नाम है.