रोहित शर्मा CSK vs MI मैच में जीरो पर निपटे, आईपीएल में बना दिया अनचाहा रिकॉर्ड, इस मामले में निकले सबसे आगे
रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के पहले मुकाबले में बुरी तरह नाकाम रहे. वे चार गेंद खेलकर जीरो पर आउट हो गए.

रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के पहले मुकाबले में बुरी तरह नाकाम रहे. वे चार गेंद खेलकर जीरो पर आउट हो गए. रोहित शर्मा को खलील अहमद ने मिडविकेट पर शिवम दुबे के हाथों कैच कराया.

रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास में 18वीं बार जीरो पर आउट हुए हैं. यह संयुक्त रूप से इस स्कोर पर आउट होने का रिकॉर्ड है. रोहित के अलावा दो और बल्लेबाज भी 18 बार आईपील में जीरो पर आउट हुए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और भारत के दिनेश कार्तिक के नाम भी आईपीएल में 18 डक हैं. मैक्सवेल इस सीजन में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए दिखेंगे तो कार्तिक रिटायर हो चुके हैं.

पीयूष चावला आईपीएल में सर्वाधिक डक की लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. वे 16 बार खाता खोलने से पहले ही आउट हो गए. अभी चावला आईपीएल से दूर हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे सुनील नरेन के नाम भी आईपीएल में 16 डक हैं. वे पीयूष चावला के साथ ही हैं. नरेन इस सीजन में केकेआर के लिए ओपनिंग कर रहे हैं.

अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान के नाम आईपीएल में 15 डक हैं. वे सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस का हिस्सा रहे हैं. अभी गुजरात के लिए खेलते हैं और इस टीम के उपकप्तान हैं.

मनदीप सिंह आईपीएल में 15 बार जीरो के स्कोर पर आउट हुए. वे इस लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स जैसी टीमों का हिस्सा रहे हैं. हालांकि आईपीएल 2025 में किसी टीम ने उन्हें नहीं लिया.

मनीष पांडे और अंबाती रायडू के नाम आईपीएल में 14-14 डक हैं. रायडू तो अब रिटायर हो चुके हैं. वहीं मनीष पांडे इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं.