IPL: विराट कोहली-शिखर धवन जैसे दिग्गज जो ना कर पाए, शुभमन गिल-साई सुदर्शन की जोड़ी ने कर दिखाया
शुभमन गिल और साई सुदर्शन की जोड़ी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अटूट 205 रन की पार्टनरशिप करके इतिहास रच दिया.

शुभमन गिल और साई सुदर्शन की जोड़ी ने आईपीएल 2025 में कमाल कर दिखाया. गुजरात टाइटंस की इस तूफानी जोड़ी ने वो कर दिखाया, जो आईपीएल इतिहास में अभी तक कोई नहीं कर पाया.

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में 200 रन के टार्गेट का पीछा करते हुए गिल और सुदर्शन ने मिलकर ऐसी तबाही मचाई कि गुजरात को 10 विकेट से जीत दिला दी. दोनों के बीच अटूट 205 रन की पार्टनरशिप हुई और इसी के साथ इस जोड़ी ने हर एक रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.

गिल और सुदर्शन किसी एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय जोड़ी बन गई है. दोनों ने इस सीजन 839 रन बना लिए हैं और उनके पास अभी 1000 रन का आंकड़ा छूने का मौका है.

गिल और सुदर्शन के अलावा कोई और भारतीय जोड़ी किसी एक सीजन में 800 से ज्यादा रन नहीं बना पाई. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शिखर धवन और पृथ्वी शॉ की जोड़ी है, जिन्होंने साल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 744 रन बनाए थे.

मयंक अग्रवाल और केएल राहुल की जोड़ी तीसरे नंबर पर है. इस जोड़ी ने 2020 में पंजाब किंग्स के लिए 671 रन बनाए थे.

चौथे नंबर पर भी मयंक अग्रवाल और केएल राहुल की ही जोड़ी है. 2020 वाले प्रदर्शन को उन्होंने 2021 में भी जारी रखा और लगातार दूसरे सीजन मे इस जोड़ी ने 600 से ज्यादा रन बनाए. 2021 में इस जोड़ी ने 602 रन बनाए थे.

विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल इस मामले में 5वें नंबर पर है. 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से इस जोड़ी ने 601 रन बनाए थे.