आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में न बिकने वाले ये स्टार क्रिकेटर्स अब पाकिस्तान सुपर लीग में खेलेंगे

आईपीएल मेगा नीलामी के दौरान कई स्टार खिलाड़ियों को फ्रेंचाइज ने नहीं खरीदा. ऐसे में अब ये खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग में खेलेंगे.

SportsTak

SportsTak

ipl
1/7

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 नीलामी में कुल 182 खिलाड़ियों को फ्रेंचाइज ने कॉन्ट्रैक्ट दिया. इस दौरान 62 विदेशी खिलाड़ी भी बिके. इसमें सबसे महंगे जोस बटलर थे जिन्हें 15.75 करोड़ में गुजरात ने खरीदा. 

psl
2/7

आईपीएल 2025 जब शुरू होगा तो उस दौरान पाकिस्तान सुपर लीग का भी आयोजन किया जाएगा. इस दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है. ऐसे में जो खिलाड़ी आईपीएल में नहीं बिके वो अब पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने के लिए तैयार हैं.

kane williamson
3/7

केन विलियमसन को कराची किंग्स ने खरीदा है. विलियमसन आईपीएल में इससे पहले गुजरात टाइटंस के लिए खेला करते थे. हालांकि पिछले सीजन में उन्होंने दो मैचों में सिर्फ 27 रन बनाए. 

david warner
4/7

डेविड वॉर्नर को भी कराची किंग्स ने ही लिया है. वॉर्नर ने पिछले साल ही रिटायरमेंट का ऐलान किया था. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2024 में कुल 8 मैच खेले थे और 168 रन बनाए थे. 

jason holder
5/7

जेसन होल्डर को इस्लामाबाद यूनाइटेड ने अपनी टीम में लिया है. होल्डर आईपीएल में नहीं बिके. पिछला सीजन उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला था. इस दौरान उन्होंने 4 विकेट और 8 मैचों में सिर्फ 12 रन बनाए थे. 

sikandar raza
6/7

सिकंदर रजा को लाहौर कलंदर्स ने लिया है. रजा ने आईपीएल का पिछला सीजन पंजाब किंग्स के लिए खेला था. फिलहाल रजा दुबई कैपिटल्स के लिए ILT20 खेल रहे हैं. 

daryl mitchell
7/7

डेरेल मिचेल को लाहौर कलंदर्स ने लिया है. वो पीएसएल ड्रॉफ्ट के पहले खिलाड़ी थे. पिछले आईपीएल सीजन में वो चेन्नई सुपर किंग्स के साथ थे और इस बल्लेबाज ने 13 मैचों में 318 रन ठोके थे.