ऋतुराज गायकवाड़ को चेन्नई सुपर किंग्स में ये तीन खिलाड़ी कर सकते हैं रिप्लेस

ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल हो गए हैं और आईपीएल 2025 से बाहर हो चुके हैं. अब देखना होगा कि गायकवाड़ की जगह कौन लेता है.

SportsTak

SportsTak

 1ruturaj gaikwad
1/7

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2025 से बाहर हो चुके हैं. गायकवाड़ की कोहनी में चोट लगी है और फ्रैक्चर निकला है. गायकवाड़ की कप्तानी में टीम बेहद खराब प्रदर्शन कर रही थी. 
 

 2dhoni
2/7

गायकवाड़ के बाहर होने से टीम को बड़ा झटका लगा है. ऐसे में एमएस धोनी को टीम का कप्तान बनाया गया है. लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि टीम में ऋतुराज गायकवाड़ को कौन रिप्लेस करेगा. ऐसे में हम तीन खिलाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं. 
 

3jonny bairstow
3/7

जॉनी बेयरस्टो: बेयरस्टो ने हैदराबाद के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था. मेगा नीलामी में उनपर कई टीमों की नजर थी. वो धांसू शुरुआत देने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे धोनी इस खिलाड़ी को ले सकते हैं.
 

4jonny bairstow
4/7

बेयरस्टो को इसलिए भी लिया जा सकता है क्योंकि डेवोन कॉनवे के साथ वो दाहिने हाथ के ओपनर हैं. इस दौरान कॉनवे या रचिन रवींद्र के साथ उन्हें खिलाया जा सकता है. बेयरस्टो चेन्नई के लिए जोबर्ग सुपर किंग्स में भी खेल चुके हैं
 

5 ayush mhatre
5/7

आयुष म्हात्रे: 17 साल के इस खिलाड़ी को चेन्नई ने ट्रायल्स के लिए बुलाया था. ऐसे में चेन्नई इस खिलाड़ी को भी टीम के भीतर ले सकती है. हालांकि यहां म्हात्रे को बैकअप ऑप्शन के तौर पर खिलाया जा सकता है लेकिन ऐसा तभी होगा अगर धोनी रचिन और कॉनवे से ओपनिंग करवाएंगे क्योंकि बाद में त्रिपाठी, शंकर, हुड्डा हैं हीं. 
 

6evin lewis
6/7

एविन लुईस: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अब तक सिर्फ 11 छक्के लगाए हैं. ऐसे में उन्हें ऐसे बल्लेबाज की जरूरत है जो कमाल दिखाए. लुईस इससे पहले मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए धमाका कर चुके हैं.
 

7dhoni
7/7

चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2025 सीजन में बेहद बुरा हाल है. ऐसे में कहा जा रहा है कि धोनी की कप्तानी से टीम कमाल कर सकती है. टीम लगातार 4 मैच हार चुकी है और टीम 9वें पायदान पर है.