IPL 2025 के ये तीन अनकैप्ड खिलाड़ी जो भविष्य में हो सकते हैं टीम इंडिया में शामिल

आईपीएल 2025 में कई अनकैप्ड खिलाड़ी कमाल कर रहे हैं. ऐसे में हम आपके लिए तीन नाम लेकर आ गए हैं जो भविष्य में टीम इंडिया के लिए खेल सकते हैं.

SportsTak

SportsTak

1mumbai indians
1/7

आईपीएल 2025 में कई धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. इस दौरान जिन टीमों ने नीलामी के दौरान युवा खिलाड़ियों को खरीदा. वो अपनी टीम के लिए धमाका कर रहे हैं.  ऐसे में हम आपके लिए उन खिलाड़ियों की लिस्ट लेकर आ गए हैं जो अनकैप्ड हैं, लेकिन भविष्य में टीम इंडिया के लिए खेल सकते हैं. 
 

2vignesh puthur
2/7

विग्नेश पुथुर को मुंबई इंडियंस ने स्काउट किाय है. 24 साल का स्पिनर केरल से आता है और मुंबई इंडियंस के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में कमाल कर दिया था. इस गेंदबाज ने 3 विकेट लिए थे. 
 

3vignesh puthur
3/7

पुथुर को साउथ अफ्रीका 20 टूर्नामेंट के दौरान ट्रेनिंग के लिए भेजा गया था.  ऐसे में पहले ही मैच में इस गेंदबाज ने ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और दीपक हुड्डा का विकेट लिया था. 
 

 4vipraj nigam
4/7

विपराज निगम एक कमाल के टैलेंट है जो आईपीएल 2025 में कमाल कर रहे हैं. दिल्ली की टीम लक्ष्य का पीछा कर रही थी और 113 रन पर टीम ने 6 विकेट गंवा दिए थे. निगम ने 15 गेंदों पर 39 रन ठोके और टीम को जीत दिला दी. 
 

5 vipraj nigam
5/7

विपराज निगम वो खिलाड़ी हैं जो पहले ही यूपी टी20 लीग में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर चुके हैं. 
 

 6priyansh arya
6/7

प्रियांश आर्य वहीं खिलाड़ी हैं जिन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग में 6 गेंदों पर 6 छक्के ठोके थे. प्रियांश आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे हैं. 
 

 7priyansh arya
7/7

आर्य को पंजाब ने 3.8 करोड़ में खरीदा था और इस बल्लेबाज ने शतक ठोक इस कीमत पर मुहर लगा दी.आर्य सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली के लिए टॉप स्कोर्र रह चुके हैं. उन्होंने 7 पारी में 222 रन ठोके थे.