IPL 2025: 40 मैचों के बाद सबसे महंगे टॉप 5 खिलाड़ियों का प्रदर्शन हैरान कर देगा

आईपीएल में अब तक 40 मैच खेले जा चुके हैं. ऐसे में हम आपके लिए इस सीजन के टॉप 5 सबसे महंगे खिलाड़ियों का प्रदर्शन लेकर आए हैं.

SportsTak

SportsTak

1 ipl trophy
1/8

आईपीएल की नीलामी में हर बार फ्रेंचाइजियां महंगे से महंगे खिलाड़ियों को खरीदती हैं. आईपीएल 2025 नीलामी में कुल 182 खिलाड़ी बिके. इस दौरान 10 फ्रेंचाइजी ने मिलकर कुल 639 करोड़ रुपए खर्च किए. 
 

2 rishabh pant
2/8

टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत इस दौरान सबसे महंगे खिलाड़ी बने और लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें खरीदने के लिए 27 करोड़ रुपए दिए. इस तरह वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने. 
 

3 srh vs mi
3/8

ऐसे में आईपीएल 2025 में कुल 40 मैच हो चुके हैं. और हम आपके लिए उन 5 सबसे महंगे खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करेंगे कि शुरुआत से लेकर अब तक उन्होंने क्या कमाल किया है. 
 

4 rishabh pant
4/8

ऋषभ पंत- पंत ने अब तक 13.25 की औसत और 96.36 की स्ट्राइक रेट से कुल 106 रन बनाए हैं. पंत ने 8 चौके और 5 छक्के ठोके हैं. पंत का बेस्ट स्कोर 63 का है जो उन्होंने चेन्नई के खिलाफ मारा था. 
 

5 venkatesh iyer
5/8

वेंकटेश अय्यर- वेंकटेश अय्यर पर केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपए खर्च किए थे. लेकिन ये बैटर अब तक कुछ खास नहीं कर पाया है. अय्यर ने 22.50 की औसत और 139.17 की स्ट्राइक रेट से कुल 135 रन बनाए हैं. अय्यर का बेस्ट स्कोर यानी की 60 रन हैदराबाद के खिलाफ आया था. 
 

6 yuzvendra chahal
6/8

युजवेंद्र चहल- 200 से ज्यादा विकेट लेने वाले चहल ने अब तक 9 विकेट लिए हैं. चहल का बेस्ट प्रदर्शन कोलकाता के खिलाफ था जो 28 रन देकर 4 विकेट था. चहल ने 9.30 की इकॉनमी और 26.88 की औसत के साथ इतने विकेट चटकाए हैं.
 

7 shreyas iyer
7/8

श्रेयस अय्यर- पंजाब ने इस खिलाड़ी 26.75 करोड़ रुपए में खरीदा था.  ऐसे में ये बल्लेबाज फॉर्म में है और अब तक तीन अर्धशतक लगा चुका है. उनका बेस्ट स्कोर गुजरात के खिलाफ 97 रन था. अय्यर ने 43.83 की औसत और 185.21 की स्ट्राइक रेट से कुल 263 रन ठोके हैं.
 

8 arshdeep singh
8/8

अर्शदीप सिंह- पंजाब किंग्स के पेसर ने 8 मैचों में 22.72 की औसत और 8.62 की इकॉनमी से कुल 11 विकेट लिए हैं. अर्शदीप को 18 करोड़ रुपए में खरीदा गया था.