वैभव सूर्यवंशी की असली उम्र, पढ़ाई, कमाई, बल्ले की कीमत से लेकर खान-पान तक, हैरान कर देंगी ये बातें
वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये देकर लिया था. वे पहली बार आईपीएल का हिस्सा बने हैं. उन्हें अब हर सीजन के लिए 1.10 करोड़ रुपये राजस्थान से मिलेंगे.

वैभव सूर्यवंशी एक ऐसा नाम जिसने 28 अप्रैल को अपने खेल से पूरी दुनिया में हलचल मचा दी. राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 35 गेंद शतक जड़ा. गुजरात टाइटंस के खिलाफ उनका सैकड़ा आया. वैभव ने इसके जरिए टी20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया. साथ ही आईपीएल में सबसे तेज भारतीय शतक का कीर्तिमान भी अपने नाम किया.

वैभव सूर्यवंशी के रिकॉर्डतोड़ शतक के बाद हर जुबान पर उनकी चर्चा है. जिस बल्ले से उन्होंने शतक लगाया उस पर भी खूब बात हो रही है. वे एसएस कंपनी के बल्ले से खेलते हैं. वैभव के एक बल्ले की कीमत सवा लाख रुपये है. कंपनी उनकी जरूरत के हिसाब से बल्ला तैयार करती है.

वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये देकर लिया था. वे पहली बार आईपीएल का हिस्सा बने हैं. उन्हें अब हर सीजन के लिए 1.10 करोड़ रुपये राजस्थान से मिलेंगे. साथ ही आईपीएल मैच खेलने पर साढ़े सात लाख रुपये मैच फीस के रूप में मिलेंगे. इस सीजन वे तीन मैच खेल चुके हैं जिससे साढ़े 22 लाख रुपये कमाए. गुजरात के खिलाफ शतक जड़ने के बाद उन्होंने काफी पुरस्कार जीते और इनके साथ प्राइज मनी भी मिली. ऐसे में सीजन के अंत तक सूर्यवंशी की कमाई दो करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है.

वैभव सूर्यवंशी की उम्र को लेकर लगातार सवाल उठते हैं. अभी वे 14 साल के हैं. कुछ समय पहले उनके दो आधार कार्ड सामने आने के बाद विवाद खड़ा करने की कोशिश हुई थी. लेकिन वह और उनका परिवार साफ कर चुका है कि 27 मार्च 2011 ही उनकी बर्थ डेट है. उनके कुछ पुराने वीडियो भी सामने आए हैं और इनसे साफ होता है कि 14 साल के ही हैं.

वैभव सूर्यवंशी क्रिकेट में नाम कमाने के साथ ही पढ़ाई पर भी ध्यान दे रहे हैं. वे अभी नौवीं कक्षा में पढ़ते हैं. उनके पिता संजीव का कहना है कि पढ़ाई के लिए ज्यादा प्रेशर नहीं डालते हैं. 95 फीसदी नंबर नहीं आ सकते. लेकिन पढ़ाई को पूरी तरह से किनारे भी नहीं किया है.

वैभव सूर्यवंशी जिस तरह से आईपीएल में छक्के उड़ा रहे हैं उससे उनके खान-पान के बारे में भी काफी रुचि दिखाई जा रही है. इस खिलाड़ी को मटन और पिज्जा पसंद है लेकिन आईपीएल के चलते पिज्जा से पूरी तरह दूरी बना ली. वहीं मटन में कटौती की है. इसके अलावा उन्हें दाल-चावल, रोटी-सब्जी पसंद है.

वैभव सूर्यवंशी काफी मुश्किल भरे हालात से निकलकर आईपीएल तक पहुंचे हैं. उनके पिता ने क्रिकेटर बनाने के लिए काम छोड़ दिया था. मां रात में पूरी नींद नहीं ले पाती थी क्योंकि सुबह जल्दी उठकर वैभव प्रैक्टिस के लिए जाते थे तो उनके लिए खाना बनाना होता था. पिता के काम छोड़ने पर बड़े भाई ने घर की जिम्मेदारी संभाली.