विराट कोहली को IPL 2025 में इन पांच खिलाड़ियों से सबसे ज्‍यादा खतरा, साई सुदर्शन-सूर्यकुमार यादव भी बने टेंशन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली ने राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ 42 गेंदों में 70 रन की पारी खेली और इसी के साथ ऑरेंज कैप की रेस में उन्‍होंने लंबी छलांग लगा ली है.

किरण सिंह

किरण सिंह

विराट कोहली
1/7

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली ने राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ 42 गेंदों में 70 रन की  पारी खेली और इसी के साथ ऑरेंज कैप की रेस में उन्‍होंने लंबी छलांग लगा ली है. 

कोहली
2/7

कोहली ऑरेंज कैप की रेस में 8वें स्‍थान से सीधे दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. वह सिर्फ गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन से पीछे हैं. कोहली के 9 मैचों में 392 रन हो गए हैं. 

सुदर्शन
3/7

कोहली को सुदर्शन समेत चार बल्‍लेबाजों से खतरा है, जिन्‍होंने  ऑरेंज कैप की मजबूत दावेदारी ठोकी है. कोहली का सबसे बड़ी टेंशन तो फिलहाल साई सुदर्शन को पीछे छोड़ना है, जो 8 मैचों में 417 रन के साथ टॉप पर हैं. 

निकोलस पूरन
4/7

तीसरे स्‍थान पर लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन है. 9 मैचों में उनके नाम 377 रन है. पूरन लंबे समय तक टॉप पर बने रहे थे. उनकी नजर एक बार फिर नंबर एक बनने की है. 

सूर्यकुमार यादव
5/7

सूर्यकुमार यादव भी इस मामले में ज्‍यादा पीछे नहीं हैं. मुंबई इंडियंस के सूर्या के नाम 9 मैचों में 373 रन हो गए हैं. वह चौथी पोजीशन पर हैं. 

जॉस बटलर
6/7

गुजरात टाइटंस के जॉस बटलर 5वें स्‍थान पर है. 8 मैचों में उनके नाम 356 रन है. वह भी कोहली से ज्‍यादा दूर नहीं है. उनकी एक बड़ी पारी कोहली के लिए खतरा पैदा कर सकती है. 

यशस्‍वी जायसवाल
7/7

राजस्‍थान रॉयल्स यशस्‍वी जायसवाल के भी 9 मैचेां में बटलर के बराबर 356 रन है, मगर बटलर का एवरेज उनसे बेहतर है.  इसी वजह से जायसवाल उनके नाम छठे नंबर पर हैं. जायसवाल का एवरेज 39.56 का है, जबकि बटलर का एवरेज 71.20 का  है.