केएल राहुल से लखनऊ की हार के बाद संजीव गोयनका ने ऐसे की मुलाकात, सामने आई अनदेखी तस्वीरें

केएल राहुल आईपीएल 2022 से आईपीएल 2024 तक संजीव गोयनका की लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान थे. लेकिन पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद गोयनका ने सरेआम राहुल को डांट लगाई थी. इसके बाद दोनों के रिश्ते में तनाव आ गया था.

SportsTak

SportsTak

केएल राहुल
1/7

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की लखनऊ सुपर जायंट्स पर जीत के बाद केएल राहुल और संजीव गोयनका की मुलाकात हुई. दोनों की इस सीजन में यह पहली मुलाकात रही. इस दौरान राहुल और गोयनका के रिश्ते में खिंचाव साफ दिखा.

केएल राहुल
2/7

केएल राहुल दिल्ली को आठ विकेट से जीत दिलाकर जब डग आउट की तरफ जा रहे थे जब संजीव गोयनका और उनके बेटे शाश्वत से मुलाकात हुई. इनसे राहुल ने हाथ मिलाया लेकिन पास में ज्यादा देर रुके नहीं. इस घटना का वीडियो काफी वायरल है.

संजीव गोयनका और शाश्वत गोयनका
3/7

संजीव गोयनका और शाश्वत गोयनका ने राहुल को रोकने की कोशिश की लेकिन दिल्ली कैपिटल्स का विकेटकीपर बल्लेबाज उनसे कुछ कहकर जाता दिखा. इस दौरान संजीव गोयनका ने गले लगाना चाहा लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. राहुल आगे बढ़ गए.

केएल राहुल
4/7

केएल राहुल आईपीएल 2022 से आईपीएल 2024 तक संजीव गोयनका की लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान थे. लेकिन पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद गोयनका ने सरेआम राहुल को डांट लगाई थी. इसके बाद दोनों के रिश्ते में तनाव आ गया था.

केएल राहुल
5/7

केएल राहुल ने दिल्ली को लखनऊ पर छक्का लगाकर जीत दिलाई. इसके बाद संजीव गोयनका मुस्कुराते दिखे थे. राहुल नाबाद 57 बनाकर लौटे. दिल्ली ने छठी जीत हासिल की और वह अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है.

संजीव गोयनका केएल राहुल
6/7

संजीव गोयनका ने आईपीएल 2024 के दौरान केएल राहुल को सरेआम फटकार लगाई थी. इस घटना ने सबका ध्यान खींचा था. इसके चलते गोयनका की काफी आलोचना हुई थी जबकि राहुल जिस शांति से सब सुनते रहे उससे उनकी काफी तारीफ हुई थी. लेकिन सीजन की समाप्ति के बाद तय हो गया था कि राहुल लखनऊ फ्रेंचाइज से अलग हो जाएंगे.

एमएस धोनी
7/7

संजीव गोयनका इससे पहले 2017 के आईपीएल सीजन से पहले भी विवादों में आ गए थे. उनके पास राइजिंग पुणे सुपरजायंट टीम थी. 2016 में यह टीम अंक तालिका में नीचे रही और इसके बाद गोयनका ने एमएस धोनी को कप्तानी से हटा दिया था. उनकी जगह स्टीव स्मिथ को कमान दी गई थी.