IPL के इतिहास में इन तीन फील्डर्स का जवाब नहीं, धोनी भी लिस्ट में शामिल

आईपीएल में एमएस धोनी ने फील्डर के तौर पर सबसे ज्यादा शिकार किए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक हैं.

SportsTak

SportsTak

1dhoni
1/6

एमएस धोनी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अहम जीत मिली. धोनी ने 11 गेंदों पर 26 रन ठोके और येलो आर्मी ने इकाना स्टेडियम में 167 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. 
 

2dhoni
2/6

धोनी ने इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया. धोनी ने विकेट के पीछे कमाल का खेल दिखाया. ऐसे में वो अब आईपीएल के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने फील्डिंग में 200 बल्लेबाजों को आउट किया है. 
 

3ms dhoni
3/6

धोनी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज आयुष बडोनी का विकेट लेकर ये कमाल किया. धोनी के नाम अब बतौर फील्डर 201 शिकार हो चुके हैं. विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने 197 शिकार किए हैं. इसमें 151 कैच और 46 स्टम्पिंग्स शामिल हैं.
 

4dinesh karthik
4/6

दूसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक हैं. कार्तिक के नाम 182 शिकार हैं. 16 साल के आईपीएल करियर में उन्होंने विकेटकीपिंग में कुल 174 शिकार किए हैं. 
 

5dinesh karthik
5/6

दिनेश कार्तिक ने 137 कैच और 37 स्टम्पिंग की है. साल 2024 में कार्तिक रिटायर हो चुके थे. कार्तिक के नाम 4842 रन हैं.
 

6ab de viliers
6/6

तीसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स हैं. डिविलियर्स के नाम 126 शिकार हैं. विकेटकीपर के तौर पर डिविलियर्स ने 36 शिकार किए हैं जिसमें 28 कैच और 8 स्टम्पिंग्स हैं. वहीं उनके नाम 150 आईपीएल मैच में 5162 रन हैं.