कौन हैं दिल्ली कैपिटल्स का नए सितारे विपराज निगम? 15 गेंदों में 39 रन ठोककर रातोंरात बने सुपरस्टार
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एक विकेट से शानदार जीत हासिल की.इस जीत के हीरो आशुतोष शर्मा रहे, जिन्होंने 31 गेंदों में नॉटआउट 66 रन बनाए. उनके अलावा विपराज निगम भी छा गए.

दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एक विकेट से शानदार जीत हासिल की.इस जीत के हीरो आशुतोष शर्मा रहे, जिन्होंने 31 गेंदों में नॉटआउट 66 रन बनाए. उनके अलावा विपराज निगम भी बल्ले से कमाल करके इस मुकाबले में छा गए.

निगम ने उस वक्त आशुतोष के साथ पार्टनरशिप की, जब दिल्ली पर हार का संकट मंडरा रहा था. धुरंधर बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए थे. आशुतोष अकेले संघर्ष कर रहे थे. ऐसे वक्त पर निगम ने उनका साथ दिया और 15 गेंदों में 39 रन ठोककर दिल्ली की रोमांचक जीत में बड़ा योगदान दिया.

उत्तर प्रदेश के ऑलराउंडर विपराज निगम का ये आईपीएल में डेब्यू मैच था और अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने अपना दम दिखा दिया. निगम ने उन पर बोली लगाने के फ्रेंचाइज के फैसले को भी सही साबित कर दिया. दिल्ली ने मेगा ऑक्शन में 50 लाख रुपये की कीमत में उन्हें खरीदा था.

साल 2024 में वह पहली बार सुर्खियों में आए थे. साल 2024 में उत्तर प्रदेश टी20 लीग में यूपी फाल्कन की तरफ से खेलते हुए उन्होंने तबाही मचा दी थी. निगम ने गेंद से कमाल किया था और 12 मैचों में 11.15 की स्ट्राइक रेट और 7.45 की इकॉनमी से 20 विकेट लिए.

वह उत्तर प्रदेश के लिए सभी फॉर्मेट में खेले. 2024-25 सीजन में उन्होंने तीन फर्स्ट क्लास मैच, 5 लिस्ट-ए मैच और सात टी20 मैच खेले, जिसमें युवा ऑलराउंडर ने 103 रन बनाए और साथ ही नौ विकेट लेकर छा गए.

हालांकि विपराज निगम ने अपने करियर का आगाज बतौर बल्लेबाज किया था. कुलदीप यादव का कहना है कि अंडर 19 तक विपराज सिर्फ बल्लेबाज ही थे. इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी में हाथ आजमाया और लेग स्पिन गेंदबाजी शुरू की.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में भी निगम ने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने गेंद से कहर बरपाया था और सात से ज्यादा की इकॉनमी से आठ विकेट लिए; घरेलू क्रिकेट के बाद अब वह आईपीएल में भी शानदार डेब्यू करने में सफल रहे.