पंजाब किंग्स के लिए दो विस्फोटक खिलाड़ियों का IPL डेब्यू, एक ने लगाए 6 गेंद में 6 छक्के, जानें कौन है ये धुरंधर ?

प्रियांश आर्या ने पिछले साल दिल्ली प्रीमियर लीग के दौरान प्रियांश ने छह गेंद में छह छक्के लगाने का बड़ा कारनामा अपने नाम किया था.

SportsTak

SportsTak

प्रियांश आर्या 2
1/7

गुजरात के सामने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स ने पहले मुकाबले के लिए दो युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स में प्रियांश आर्या और सूर्यांश शेडगे को शामिल किया. जिससे ये दोनों खिलाड़ी पहले मैच में नाम बनाना चाहेंगे. 

प्रियांश आर्या 3
2/7

प्रियांश आर्या की बात करें तो दिल्ली ये आने वाला ये ओपनर विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करता है और पिछले साल दिल्ली प्रीमियर लीग के दौरान प्रियांश ने छह गेंद में छह छक्के लगाने का कारनामा भी किया था. 

प्रियांश आर्या  4
3/7

प्रियांश आर्या का घरेलू सीजन 2024 भे काफी शानदार गया. 24 साल के प्रियांश दिल्ली के लिए अभी तक घरेलू क्रिकेट में 18 टी20 मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 573 रन दर्ज हैं. जबकि इस दौरान उनके नाम एक शतक भी दर्ज है. इसके अलावा 166 के करीब का उनका स्ट्राइक रेट है. 

प्रियांश आर्या 5
4/7

प्रियांश आर्या की बात करें तो उनका बेस प्राइस सिर्फ 30 लाख रुपये था. लेकिन जैसे ही इस खिलाड़ी का नाम नीलामी में सामने आया तो पंजाब किंग्स ने बिडिंग वार जीतते हुए प्रियांश को 3.8 करोड़ की मोटी रकम से हासिल किया. 

सूर्यांश शेडगे 6
5/7

वहीं सूर्यांश शेडगे की बात करें तो मुंबई से घरेलू क्रिकेट खेलते हुए उन्होंने भी तूफानी बल्लेबाजी से दिल जीता. सूर्यांश ने मुंबई के लिए नौ टी20 मैच घरेलू सीजन में खेले और उनके नाम 131 रन 43.66 की औसत से दर्ज है. जबकि वह फिनिशर की भूमिका निभाते नजर आए थे.

सूर्यांश शेडगे  7
6/7

सूर्यांश शेडगे की बात करें तो मुंबई से आने वाले 22 साल के इस युवा खिलाड़ी को पंजाब किंग्स की टीम ने सिर्फ 30 लाख के बेस प्राइस में शामिल कर लिया था. सूर्यांश अब निचले क्रम में शशांक सिंह के साथ मिलकर पंजाब किंग्स को मैच जिताते नजर आ सकते हैं. उनके अंदर बड़े-बड़े शॉट्स लगाने की पूरी काबिलियत मौजूद है.

आईपीएल 2025 1
7/7

आईपीएल 2025 सीजन का आगाज 22 मार्च सेहुआ और पंजाब किंग्स की टीम 25 मार्च को अपना पहला मुकाबला गुजरात के सामने खेलने उतरी. पंजाब ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले दो खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका दिया.