युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, एक से ज्यादा हैट्रिक लेने वाले बने तीसरे गेंदबाज

युजवेंद्र चहल ने पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2025 की पहली हैट्रिक ली. चहल इस तरह आईपीएल में दो बार हैट्रिक ले चुके हैं. इससे पहले साल 2022 में उन्होंने ये कमाल किया था.

SportsTak

SportsTak

yuzvendra chahal
1/8

स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार हैट्रिक लेकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया है. पंजाब किंग्स के चहल ने आईपीएल 2025 के 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में अपनी छाप छोड़ी.
 

yuzvendra chahal
2/8

उनकी हैट्रिक ने 19वें ओवर में चेन्नई को 184/5 से 186/9 पर ला खड़ा किया. गौरतलब है कि चहल ने अपने आईपीएल करियर की दूसरी हैट्रिक ली. चहल ने छक्का लगने के बाद सीएसके के कप्तान एमएस धोनी को आउट किया. इसके बाद उन्होंने एक ही ओवर में दीपक हुड्डा, अंशुल कंबोज और नूर अहमद को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की.
 

yuzvendra chahal
3/8

चहल ने तीन ओवर फेंके और 32 रन देकर 4 विकेट चटकाए. जैसा कि बताया गया है, चहल आईपीएल में कई हैट्रिक लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. वह अमित मिश्रा (3 - 2008, 2011 और 2013) और युवराज सिंह (2 - 2009) जैसे गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं.
 

yuzvendra chahal
4/8

हल की पहली हैट्रिक 2022 के आईपीएल एडिशन में आई थी. राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए, कलाई के स्पिनर ने अपने चार विकेट हॉल से कोलकाता नाइट राइडर्स को परेशान किया था.
 

yuzvendra chahal
5/8

चहल कई आईपीएल मैचों में एक ओवर में चार विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं. वह इस लिस्ट में वो मिश्रा (2013) और आंद्रे रसेल (2022) के साथ शामिल हो गए हैं. चहल ने पहली बार 2022 में केकेआर के खिलाफ अपनी पहली हैट्रिक में यह उपलब्धि हासिल की थी.
 

yuzvendra chahal
6/8

चहल के पास अब आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक चार-प्लस विकेट हैं. अपने नौवें चार-प्लस विकेट के साथ, कलाई के स्पिनर ने इस लिस्ट में सुनील नरेन (8) को पीछे छोड़ दिया है. चहल, जो मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के लिए भी खेल चुके हैं, आईपीएल में 200 से ज्यादा विकेट लेने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. उन्होंने 170 आईपीएल खेलों में 22.36 की औसत से 218 विकेट लिए हैं.
 

yuzvendra chahal
7/8

चहल PBKS के लिए आईपीएल हैट्रिक लेने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं, जिसमें युवराज, अक्षर पटेल और करन शामिल हैं. उन्होंने 2023 (राशिद खान) के बाद आईपीएल में किसी गेंदबाज की पहली हैट्रिक ली.
 

yuzvendra chahal
8/8

आईपीएल 2025 में 13 विकेट लेने वाले चहल ने 322 मैचों में टी20 में 377 विकेट लिए हैं. उनका औसत 23.34 है. यह उनका 12वां चार विकेट हॉल था. उन्होंने दो बार पांच विकेट भी लिए हैं.