टीम इंडिया से निकाले जाने के बाद अभिषेक नायर बने मुंबई के मेंटॉर, IPL 2025 के बीच पूर्व कोच को लेकर आई एक और बड़ी खबर

टीम इंडिया से निकाले जाने के बाद अभिषेक नायर बने मुंबई के मेंटॉर, IPL 2025 के बीच पूर्व कोच को लेकर आई एक और बड़ी खबर
अभिषेक नायर

Story Highlights:

अभिषेक नायर को टीम इंडिया के सहायक कोच से हटा दिया गया था.

नायर कोलकाता नाइट राइडर्स के सहायक कोच हैं.

अब मुंबई टी20 लीग में टीम के मेंटॉर बने.

अभिषेक नायर को बीते दिनों टीम इंडिया के कोचिंग स्‍टाफ से बाहर कर दिया गया था. वह अब भारतीय टीम के सहायक कोच नहीं हैं, लेकिन वह पहले से ही दो टीमों के सहायक स्टाफ में हैं.हाल ही में आईपीएल की मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के सहायक कोच बनने के बाद अब नायर को मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स का मेंटॉर नियुक्त किया गया है.यह 26 मई से शुरू होने वाली  टी20 मुंबई लीग के तीसरे सीजन के लिए हाल ही में नीलाम की गई दो नई टीमों में से एक है. 

क्या KKR की कप्तानी है सबसे बड़ी समस्या? चेतेश्वर पुजारा उनकी टीम को जमकर लताड़ा, कहा - रहाणे और अय्यर के बीच...

टी20 मुंबई लीग छह साल के ब्रेक के बाद वापसी कर रही और इसका आयोजन 26 मई से आठ जून तक किया जाएगा. लीग के तीसरे सीजन में आठ टीमें हिस्‍सा लेंगी और इसके लिए रिकॉर्ड 2800 क्रिकेटरों ने अपना रजिस्‍ट्रेशन कराया है.

इन्‍हें भी मिली बड़ी जिम्‍मेदारी

टाइम्‍स ऑफ इंडिया के अनुसार अमित दानी मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स टीम के हेड कोच होंगे.  टीम इंडिया के पूर्व बॉलिंग कोच और मुंबई इंडियंस के मौजूदा बॉलिंग कोच पारस म्‍हाम्‍ब्रे ARCS अंधेरी के मेंटॉर होंगे. मुंबई के पूर्व लेफ्ट आर्म स्पिनर राजेश पवारा अंधेरी टीम के सहायक कोच होंगे. जबकि पूर्व मुंबई के स्‍ट्रेंथ एंड कंडिशनिंग कोच अमोघ पंडित टीम के ट्रेनर होंगे.

मुंबई के मौजूदा हेड कोच ओमकार साल्‍वी सोबो मुंबई फाल्‍कानो के हेड कोच होंगे.  राजस्‍थान रॉयल्‍स और गुजरात लायंस के पूर्व लेग स्पिनर प्रवीण तांबे नॉर्थ मुंबई पैंथर्स के हेड होंगे. विदर्भ के मौजूदा सहायक कोच अतुल रनाडे को ट्रायम नाइट्स मुंबई नॉर्थ ईस्‍ट का हेड कोच नियुक्‍त किया गया है.


मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने कहा-