अभिषेक नायर को टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच पद से छुट्टी के बाद इस आईपीएल टीम से मिल सकती है नौकरी

अभिषेक नायर को टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच पद से छुट्टी के बाद इस आईपीएल टीम से मिल सकती है नौकरी
Abhishek nayar, Rohit Sharma,Gautam gambhir (Credit: BCCI)

Story Highlights:

गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के साथ ही अभिषेक नायर टीम इंडिया से जुड़े थे.

सितांशु कोटक के बैटिंग कोच बनने के बाद अभिषेक नायर की रवानगी तय हो गई थी.

अभिषेक नायर मुंबई से आते हैं और उन्होंने तीन वनडे भारत के लिए खेले थे.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज में हार के बाद बड़ा फैसला लेते हुए टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ पर चाबुक चलाया है. असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर और फील्डिंग कोच टी दिलीप की छुट्टी कर दी गई है. साथ ही स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई को भी जाना पड़ा है. नायर आठ महीने पहले गौतम गंभीर के साथ ही टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में शामिल हुए थे. वे पहले आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ थे और अहम जिम्मेदारी निभा रहे थे. गंभीर के टीम इंडिया का हेड कोच बनने के बाद वे असिस्टेंट कोच बन गए थे. 

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के कोच समेत तीन लोगों की छुट्टी, बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी गंवाने और ड्रेसिंग रूम की बातें लीक होने पर BCCI का बड़ा एक्‍शन

टीम इंडिया से अलग किए जाने के बाद नायर फिर से आईपीएल में लौट सकते हैं. माना जा रहा है कि उन्हें केकेआर के स्टाफ में जगह दी जा सकती है. वे पहले यहां असिस्टेंट कोच के साथ ही केकेआर एकेडमी का काम देख रहे थे. कोलकाता फ्रेंचाइज का मैनेजमेंट उनका काफी सम्मान करता है और इस वजह से यहां उनके लिए दरवाजे खुल सकते हैं. 
 

कई क्रिकेटर्स ने की है अभिषेक नायर की तारीफ

 

केएल राहुल, अंगकृष रघुवंशी, दिनेश कार्तिक जैसे कई क्रिकेटर्स ने सार्वजनिक तौर पर कहा है कि नायर की मदद से उनके खेल में सुधार हुआ है. राहुल ने तो हाल ही में कहा था कि उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद नायर के साथ काम किया और इससे उन्हें खुलकर खेलने में मदद मिली है. राहुल आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए बढ़िया खेल दिखा रहे हैं. पिछले कुछ सीजन की तुलना में उनकी स्ट्राइक रेट में भी सुधार हुआ है.

अभिषेक नायर को क्यों किया गया बाहर

 

अभिषेक नायर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन वनडे मैच भारत के लिए खेले. लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका दबदबा रहा और 103 फर्स्ट क्लास मैच उनके नाम हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि सितांशु कोटक को बैटिंग कोच के रूप में टीम इंडिया के साथ जोड़े जाने के बाद नायर की रवानगी तय हो गई थी. रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से लिखा है, ‘ऑस्ट्रेलिया दौरे के ठीक बाद बीसीसीआई ने रिव्यू मीटिंग की थी. इस बैठक में सहयोगी स्टाफ से एक वरिष्ठ सदस्य ने नायर की भूमिका को लेकर आशंका व्यक्त की थी और कहा था कि उनकी उपस्थिति से ड्रेसिंग रूम में गलत प्रभाव पड़ रहा है. बीसीसीआई ने तुरंत कार्रवाई नहीं की, लेकिन वे कोटक को ले आए. यह चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान नायर को किनारे करने का एक तरीका था.’