IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 20 गेंद में 59 रन की पारी खेलकर सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2025 के मुकाबले में आसान जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाने वाले अभिषेक शर्मा ने कहा कि वह टार्गेट का पीछा करते समय पावरप्ले का अच्छा इस्तेमाल करना चाहते थे. अभिषेक की इस पारी से हैदराबाद ने जीत के लिए मिले 206 रन के लक्ष्य को 10 गेंद पहले चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.
यूएई ने T20I क्रिकेट के इतिहास में बांग्लादेश को पहली बार चटाई धूल, सबसे बड़ा टारगेट हासिल कर रचा इतिहास, MI के स्टार के दम पर दो विकेट से जीता मैच
प्लेयर ऑफ द मैच अभिषेक ने जीत के बाद अपनी प्लानिंग को लेकर खुलासा किया. उन्होंने कहा कि अगर उनकी टीम पहले बैटिंग करती तो उनकी प्लानिंग कुछ और होती. उहोंने कहा-
अगर हम पहले बल्लेबाजी करते तो मेरी योजना कुछ और होती. जब आप 200 से ज्यादा रन का पीछा कर रहे होते हैं तो मुझे ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है.
उन्होंने कहा-
अथर्व और मेरे बीच बातचीत हुई कि हम शुरुआती ओवर में संभल कर खेलने के बाद आक्रामक रुख अपनायेंगे. आप अगर किसी इंटरनेशनल खिलाड़ी से पूछेंगे, तो वे कहेंगे कि लक्ष्य का पीछा करते समय आपको पावरप्ले को अपने पक्ष में करना चाहिये.
अपनी पारी में छह छक्के और चार चौके लगाने वाले इस अभिषेक ने कहा-
मैं समझता हूं कि अगर मै अच्छा प्रदर्शन करुंगा तो टीम भी अच्छा प्रदर्शन करेगी. एक इंटरनेशनल खिलाड़ी के तौर पर आपको जिम्मेदारी लेनी होती है.
लखनऊ सुपर जायंट्स बाहर
हैदराबाद ने छह विकेट से जीत हासिल करने के साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल 2025 से बाहर भी कर दिया है. दरअसल लखनऊ को प्लेऑफ्स की अपनी उम्मीदों को बचाए रखने के लिए हैदराबाद के खिलाफ हर हाल में जीत की जरूरत थी, मगर प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी हैदराबाद ने लखनऊ की हर कोशिश पर पानी फेर दिया. लखनऊ की यह 7वीं हार है अौर पॉइंट टेबल में वह 7वें स्थान पर है, जबकि हैदराबाद 8वें स्थान पर है.