अक्षर पटेल की अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराकर आईपीएल 2025 में अपनी छठी जीत दर्ज की. दिल्ली की जीत के हीरो मुकेश कुमार रहे, जिन्होंने लखनऊ को छह विकेट पर 159 रन पर ही रोक दिया था. मुकेश ने 33 रन पर चार विकेट लिए, मगर दिल्ली ने 13 गेंद पहले 8 विकेट से जीत यंग ओपनर अभिषेक पोरेल के दम पर हासिल की. पोरेल ने 36 गेंदों में 51 रन बनाए. जीत के बाद पोरेल ने दिल में दबी बता बयां की.उनका कहना है कि उनका सपना भी भारत के लिए खेलना है. पोरेल ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी पारी पर भी बात की. उन्होंने कहा-
मैं अपनी हर पारी का आनंद ले रहा हूं, हर पारी में बेहतर बनने की कोशिश कर रहा हूं. भविष्य की योजना भारत के लिए खेलना, लंबे समय तक देश के लिए खेलना है.
उन्होंने आगे कहा-
लेकिन इस समय में मेरा पूरा ध्यान आईपीएल ट्रॉफी जीतने पर है. मैं ट्रॉफी जीतने में टीम की मदद कैसे कर सकता हूं, मैं टीम के लिए कैसे योगदान दे सकता हूं. यह अभी बहुत मायने रखता है.
पोरेल ने कहा-
मैं अपने खेल को जानता हूं और सपोर्ट स्टाफ भी यह जानता है. सपोर्ट स्टाफ हमेशा मुझे खुलकर खेलने और कोई तनाव न लेने के लिए कहता है.
लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए एडेन मार्करम की फिफ्टी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 159 रन बनाए.मिचेल मार्श ने 36 गेंदों में 45 रन और आयुष बदोनी ने 21 गेंदों में 36 रन बनाए.जवाब में उतरी दिल्ली ने दो विकेट के नुकसान पर 17.5 ओवर में जीत हासिल कर ली. पोरेल के अलावा करुण नायर ने 9 गेंदों में 15 रन बनाए. केएल राहुल 42 गेंदों में 57 रन पर नॉटआउट रहे. कप्तान अक्षर पटेल ने 20 गेंदों में नॉटआउट 34 रन बनाए.