रोहित शर्मा के बाद अब IPL में कुलदीप यादव से तंग हुए अक्षर पटेल, DRS गलत लेने पर सिरा पर मारा हाथ, वीडियो वायरल

रोहित शर्मा के बाद अब IPL में कुलदीप यादव से तंग हुए अक्षर पटेल, DRS गलत लेने पर सिरा पर मारा हाथ, वीडियो वायरल
कुलदीप यादव और अक्षर पटेल

Story Highlights:

कुलदीप यादव एक बार फिर DRS के लिए ट्रोल हुए

इस बार अक्षर पटेल ने उन्हें ट्रोल किया

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में लखनऊ ने पहले बैटिंग की और दिल्ली के गेंदबाजों की खूब कुटाई की. इसका नतीजा ये रहा कि लखनऊ ने 20 ओवरों में 8 विकेट गंवा 209 रन ठोक दिए. लखनऊ के लिए मिचेल मार्श और निकोलस पूरन ने धमाकेदार पारी खेली. दोनों ने मिलकर दिल्ली के गेंदबाजों का मजाक बना दिया. हालांकि मैच में एक ऐसा पल आया जब दिल्ली ने बैक टू बैक विकेट निकाले. दिल्ली की टीम यहां मैच पर और अच्छी पकड़ बनानी चाहती थी और डेविड मिलर का विकेट लेना चाहती थी.

कुलदीप ने की DRS में गलती, अक्षर ने सिर पर मारा हाथ

बता दें कि 17वें ओवर में कुलदीप ने फुल डिलीवरी गेंद डाली और मिलर ने उसे फ्लिक करने की कोशिश की लेकिन वो चूक गए. गेंद सीधे पैड पर लगी और फिर कुलदीप ने बड़ी अपील की. अंपायर ने अपील खारिज कर दी और कुलदीप ने अक्षर को रिव्यू लेने के लिए मना लिया. लेकिन रिव्यू लेने के बाद पता चला कि बॉल ऑफ स्टम्प की ओर जा रही थी. ऐसे में मिलर नॉटआउट रहे. अक्षर पटेल ने तभी कुलदीप यादव के सिर पर हाथ मारा. हालांकि उन्होंने दोस्ती में ऐसा मारा और ये सीरियस नहीं था. कुलदीप भी हंसते हुए चले गए.

मैच की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो एडन मार्करम और मिचेल मार्श ने पारी की शुरुआत की और दोनों ने पहले विकेट के लिए 46 रन ठोके. हालांकि विपराज निगम ने दिल्ली को पहली सफलता दिलाई और मार्करम को 15 रन पर आउट कर दिया. इसके बाद क्रीज पर निकोलस पूरन आए और पूरन ने आते ही अटैक करना शुरू कर दिया. पूरन ने मार्श के साथ मिलकर दिल्ली के गेंदबाजों का मजाक बना दिया. 

दोनों ने मिलकर 11.4 ओवरों में ही स्कोरबोर्ड को 133 रन तक पहुंचा दिया. इस दौरान मार्श आउट हुए. मार्श को मुकेश कुमार ने अपनी जाल में फंसाया.मार्श 36 गेंदों पर 6 चौके और 6 छक्के ठोक 72 रन बनाकर आउट हुए. हालांक ऋषभ पंत फेल रहे और 0 रन पर बनाकर आउट हो गए. पंत को कुलदीप यादव ने आउट किया. पूरन ने यहां 30 गेंदों पर 75 रन ठोके. पूरन ने 6 चौके और 7 छक्के लगाए. अंत में डेविड मिलर ने 27 रन बना टीम के स्कोर को 209 रन तक पहुंचा दिया. 
 

ये भी पढ़ें: