अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 में कमाल का खेल दिखा रही है. छह में से पांच मैचों में टीम जीत चुकी है और अंक तालिका में सबसे ऊपर है. उसने 16 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स को हराते हुए इस सीजन 10 अंक हासिल करने वाली पहली टीम बनने का गौरव हासिल किया है. वह आईपीएल 2025 पॉइट्स टेबल में सबसे ऊपर है. 10 टीमों में अभी वह प्लेऑफ में पहुंचने के सबसे करीब है. दिल्ली के खेल ने पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा को काफी प्रभावित किया है. उनका कहना है कि यह टीम इस सीजन में कुछ खास करने जा रही है.
ये भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव समेत इन धुरंधरों के लिए फरमान, IPL 2025 के बाद खेलनी होगी एक और टी20 लीग!
राजस्थान रॉयल्स पर सुपर ओवर में दिल्ली की जीत के बाद जडेजा ने जियोहॉटस्टार से बातचीत में कहा, 'यह उनका साल हो सकता है. अभी तक तो उन्होंने अपने सारे स्रोत इस्तेमाल भी नहीं किए हैं. कोई खिलाड़ी टॉप फॉर्म में नहीं है और यह सकारात्मक बात है. उन्हें अभी ऊपर जाना है. वे इतनी दूर तक बिना किसी एक खिलाड़ी के शानदार खेल के आ गए हैं तो उन्हें तो ऊपर ही जाना है. निश्चित रूप से हमेशा जोखिम होता है लेकिन इस साल वे एक संपूर्ण टीम दिख रहे हैं. एक बार जब आप नॉकआउट्स में चले जाते हैं तो फिर उस दिन खेलना अहम होता है. लेकिन अभी तक की उनकी निरंतरता से मुझे उम्मीद मिलती है कि यह उनका आगे जाने का सीजन हो सकता है.'
अजय जडेजा बोले- दिल्ली ने कोई गलती नहीं की
जडेजा ने सुपर ओवर के दौरान दिल्ली के बल्लेबाजों केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स के खेल को सराहा. उन्होंने कहा, 'हमें पता था कि राजस्थान के लिए संदीप शर्मा बॉलिंग करेंगे. केएल क्रीज पर काफी शांति लाता है. पहली गेंद मिस करने के बाद भी वह शांत था. स्टब्स उस छोटी गेंद का इंतजार कर रहा था और उन्होंने सब कुछ सही तरीके से किया. कुछ ही रन बचाने के लिए थे तो आपके पास गलती के लिए मौका नहीं होता और उन्होंने (दिल्ली) ने ऐसा कुछ नहीं किया.'
'राजस्थान वाले बिखर गए'